Rahul Gandhi On Odisha Train Accident: अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे देश में एक समस्या है। भाजपा और RSS भविष्य देखने में असमर्थ हैं। उनसे अगर पूछा जाए कि ट्रेन दुर्घटना क्यों हुई तो वह कहेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया। उनकी पहली प्रतिक्रिया पीछे देखने वाली होती है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के समय जब ट्रेन दुर्घटना हुई ती तब उस समय कांग्रेस ने यह नहीं कहा कि यह अंग्रेजों की गलती है इसलिए ऐसा हुआ। बल्कि तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!

प्रवासी भारतीयों से राहुल गांधी ने कहा कि मेरा इरादा आप लोगों के साथ रिश्ता बनाना है, जहां आप मुझे कह सकें कि ‘राहुल हम ऐसा सोचते हैं… राहुल आपको अमेरिका के साथ इस तरह के रिश्ते बनाने चाहिए…’। मुझे आपको यह बताने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि मैं क्या मानता हूं। मैं यहां आपके साथ ‘मन की बात’ नहीं करना चाहता। आपके मन में क्या है मेरी उस में दिलचस्पी है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है। एक जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरी जिसका भाजपा और RSS प्रतिनिधित्व करते हैं। आसान शब्दों में इस लड़ाई को समझाया जाए तो एक तरफ हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की है।

बालासोर रेल हादसे को लेकर ममता बनर्जी ने रविवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। बनर्जी ने कहा कि बचाव कार्य मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, जो मेरी सरकार ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि उनके परिजन जीवित हैं या नहीं। हमें अभी सभी शवों की पहचान करनी है। ट्रेनों में कई अनारक्षित डिब्बे थे, इसलिए डिटेल का पता लगाना अभी बाकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले पश्चिम बंगाल से ही अभी तक 61 लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने केंद्र को अपनी गलतियों को दबाने और उसके बजाय पूर्व रेल मंत्रियों को निंदा करने का आरोप लगाया। बता दें, ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।