बिहार के जमुई जिले में मंगलवार की सुबह बालू ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दारोगा और एक सिपाही को टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे दरोगा की मौके पर मौत हो गई और सिपाही गंभीर रूप घायल हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह खनन माफिया की करतूत है। राज्य में खनन माफिया बेलगाम हो गए हैं। जमुई के अलावा दूसरे कई शहरों में भी खनन माफिया अवैध रूप खनन गतिविधियों में लगे हैं।
घटना जिले के गरही पुलिस स्टेशन के महुलिया टांड़ गांव में हुई। मृत दारोगा प्रभात रंजन वैशाली जिले के पस्तरा भगवानपुर खजूरी गांव के रहने वाले थे। सिपाही की पहचान राजेश कुमार शाह के रूप में हुई है। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दारोगा प्रभात रंजन सुबह चननवर पुल के पास अवैध खनन में लगे बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने रुकने के बजाए ट्रैक्टर से उनको धक्का मारते हुए कुचल दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बालू लदा ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से आ रहा था। राज्य में खनन माफिया बेलगाम हो गए हैं। कई शहरों में ये अवैध खनन कार्य करा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन का इनको जरा सा भी भय नहीं रहता है।