अक्टूबर 2021 में सबसे ज्यादा बाइक ब्रिक्री की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें टॉप टेन बाइकों के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें सबसे आगे हीरो कंपनी का स्प्लेंडर बाइक है, इसकी कुल 2,67,821 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि अक्टूबर 2020 में इसकी ब्रिकी 3,15,798 यूनिट्स की हुई थी। इसमें 15.1% की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि यह गिरावट चिप की कमी की वजह से हुई है। सबसे ज्यादा बजाज प्लेटिना में 39.9% की ग्रोथ दर्ज की है। टॉप 10 में होंडा की दो बाइकों ने जगह बनाई है।
बजाज प्लेटिना “माइलेज किंग”
माइलेज के मामले में बजाज प्लेटिना सबसे आगे है। एक्स शो-रूम के अनुसार इसे 58,042 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह प्रति लीटर के हिसाब से 70 से 100 किलोमीटर की रेंज देती है। यह टॉप टेन लिस्ट में 84,901 यूनिट बिक्री के साथ पांचवे नंबर पर है। वहीं बजाज की पॉपुलर बाइक पल्सर की बात करें तो यह 35 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसे एक्स शो-रूम के अनुसार 81,472 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह लिस्ट मे चौथे नंबर पर 84,500 यूनिट बिक्री के साथ है।
होंडा की दो बाइक
टॉप टेन ब्रिकी लिस्ट में होंडा की दो बाइकों होंडा सीबी साइन व होंडा सिटी ड्रीम को रखा गया है। होंडा सीबी साइन एक लीटर पेट्रोल में 55 से 65 किलोमीटर की माइलेज देती है। वहीं होंडा 65 से 84 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। सीबी साइन की कीमत 73,73,352 रुपये व होंडा ड्रीम की कीमत 66,033 रुपये है। होंडा सीबी साइन लिस्ट में 1,13,554 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर और होंडा सिटी ड्रीम 22,704 यूनिट के साथ आठवें नंबर पर है।
रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 350
RE Classic 350 के 19,728 यूनिट्स की बिक्री अक्टूबर 2021 तक हुई है जबकि अक्टूबर 2020 में 41,953 यूनिट्स बिकीं थीं। इसकी कीमत 2,15,118 रुपये है, यह एक स्टाइलिश बाइक है, जो एक लीटर में 35 से 37 किलोमीटर की माइलेज देती है। टॉप टेन लिस्ट में RE Classic 350 सबसे अंतिम में है। इससे पहले 9 वें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट है, जिसके 19,730 यूनिट बिके हैं। जबकि 2020 में यह 22,217 बिकीं थी। इसमें 11.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी के साथ टीवीएस अपाचे छठवें नंबर है, जो 2.7 प्रतिशत के गिरावट के साथ 39,799 यूनिट बिकी है।
हीरो की तीन बाइक शामिल
टॉप टेन में हीरो की तीन बाइकों को शामिल किया गया है। टॉप टेन में पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर है, जिसने 2,67,821 यूनिट्स बेचीं है। वहीं दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स है, जिसने कुल 1,64,311 बाइक बेची है, जबकि यह अक्टूबर 2020 में 2,33,061 बाइक बेची थी। सातवें नंबर पर हीरो ग्लैमर है, जिसकी कुल 25663 बाइक बिकीं हैं। इन बाइकों की कीमत क्रमश: 64,850 रुपये, 52,700 रुपये व 75,900 रुपये है।