खबरों के लिहाज से शुक्रवार (24 अक्टूबर 2025) का दिन महत्वपूर्ण रहा। केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि भारत अमेरिका से साथ ट्रेड डील को लेकर किसी भी जल्दबाजी में नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देश ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के ‘बहुत करीब’ हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में हुए राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनसी जबकि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कर्पूरी ठाकुर को नमन कर एनडीए के बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव भी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वे राजद में लौटने से बेहतर मौत को चुनेंगे। इन खबरों से इतर आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक प्राइवेट बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत की दिल दहलाने वाली खबर भी आई।

‘किसी दबाव में आकर’ व्यापार समझौता नहीं करेगा भारत’

बर्लिन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में या ‘किसी तरह के दबाव में आकर’ कोई समझौता नहीं करेगा। पीयूष गोयल ने जर्मनी में आयोजित ‘बर्लिन संवाद’ में कहा कि भारत की यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका सहित विभिन्न देशों एवं समूहों के साथ व्यापार समझौतों पर सक्रिय रूप से बातचीत जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव उमर की पार्टी भारी

जम्मू-कश्मीर की सत्ता में काबिज नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की तीन सीट जीत लीं, जबकि चौथी और अंतिम सीट भाजपा के खाते में गयी है। एनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय को तीसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया। भाजपा नेता सत शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए के प्रचार अभियान को दी धार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले समाजवादी नेता एवं भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कर्पूरी ठाकुर के पुत्र एवं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर के साथ समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचकर दिवंगत नेता के परिजनों से भेंट की। बिहार चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजद में वापसी से बेहतर मौत चुनूंगा: तेज प्रताप

लालू यादव के बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह राजद में लौटने से बेहतर मौत को चुनेंगे। उन्होंने कहा, “मैं राजद में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सर्वोपरि है।” यहां पढ़िए पूरी खबर

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में प्राइवेट बस लगी आग, 20 की मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद, बेंगलुरू जा रही एक निजी बस में शुक्रवार को आग लग गई जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे कुछ दूरी तक घिसटती रही और इस बीच उसकी पेट्रोल टंकी का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गयी। उसने कहा कि अधिकतर शव इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकी। उनमें दो बच्चे और मोटरसाइकिल सवार भी शामिल हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: दृष्टिकोण: बिहार चुनाव गवाह है कि भारतीय राजनीति में परिवारवाद अब मुद्दा नहीं रहा