खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है। एक तरफ जहां भूटान दौरे से लौटते ही पीएम मोदी दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी(CCS) की बैठक करेंगे। वही, दूसरी ओर बिहार में अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है। तमाम दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आइये डालते हैं देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों पर एक नजर।

दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई गई है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे से वापस लौट रहे हैं। उनके भूटान से लौटते ही आज दिल्ली में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की अहम बैठक होगी, बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। बैठक में दिल्ली विस्फोट की जांच की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति पर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा।

शिवसेना के नाम और सिंबल पर सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई

बाला साहेब ठाकरे द्वारा स्थापित की गई पार्टी शिवसेना (जो 2022 में विभाजित हो गई थी) के नाम और उसके धनुष-बाण चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी। उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला तय करेगा कि धनुष-बाण चिन्ह पर किसका अधिकार होगा? क्या यह सिंबल एकनाथ शिंदे गुट के पास बना रहेगा या उद्धव ठाकरे को वापस मिलेगा?

अफगानिस्तान पर हमला करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान में मंगलवार को दो फिदायीन हमले हुए हैं। पहला हमला राजधानी इस्लामाबाद में हुआ और दूसरा खैबर पख्तूनख्वा के आर्मी कैडेट कॉलेज वाना में। इन हमलों के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाक आर्मी अफगानिस्तान के अंदर घुसकर हमला कर सकती है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को चेतावनी दी कि इस्लामाबाद और दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए हालिया आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान के अंदर हमले कर सकता है।

लाल किला विस्फोट : घटनास्थल से एकत्र किए 40 से अधिक नमूनों में दो कारतूस

लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम, दो कारतूस और दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटकों में से एक नमूना अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत होता है।