खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज बिहार में प्रथम चरण का मतदान, राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों पर अपडेट्स, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम, फिलीपीन में तूफान से हुए नुकसान और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सभी की नजर रहेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। अब बिहार में सभी दलों ने अपना फोकस दूसरे चरण की सीटों पर कर दिया है। सभी दलों के दिग्गज दूसरे चरण की 122 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए जुट गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग और चुनाव प्रचार से जुड़ी बड़ी खबरों के अपडेट्स हम आपको लाइव ब्लॉग के जरिए उपलब्ध करवाएंगे।

राहुल गांधी के वोट चोरी के नए आरोप

राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए। चुनाव आयोग और बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी ऐसे ‘मनगढ़ंत’ दावे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार का आभास हो गया है।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव

देश की राजधानी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम आज शाम तक जारी होने के उम्मीद है। जेएनयू छात्रसंत्र चुनाव में इस साल 67 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले चुनाव के 70 प्रतिशत से कम है। जेएनयू में इस बार वामपंथी धड़े ने अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को मैदान में उतारा जबकि एबीवीपी ने इन चार केंद्रीय पदों के लिए क्रमश: विकास पटेल, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे और अनुज को अपना उम्मीदवार बनाया। यहां देखिए जेएनयू चुनाव के लाइव अपडेट्स 

इंडिया – ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली टी20 श्रृंखला का चौथा मैच खेला जाएगा। तीन मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर है। आज के मैच में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले शुभमन गिल से टीम इंडिया के फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। इस मैच से जुड़ी तमाम खबरें और लाइव अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलीपीन में कालमेगी तूफान से 241 लोगों की मौत

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने तूफान ‘कालमेगी’ के कारण देश के मध्य प्रांतों में कम से कम 241 लोगों की मौत होने तथा कई के लापता होने के बाद गुरुवार को आपातकाल की घोषणा की। यह इस साल देश में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा है। तूफान कालमेगी के कारण ज्यादातर लोगों की मौत अचानक आई बाढ़ में डूबने से हुई, जबकि 127 लोग लापता हैं। तूफान के प्रकोप से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए, जबकि 5.6 लाख से अधिक ग्रामीण विस्थापित हो गए, इनमें से लगभग 4.5 लाख लोगों को आपातकालीन आश्रयों में शरण लेनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘जिन नामों का जिक्र हुआ, उन्होंने सही पहचान और पते से ही डाला वोट’, राहुल गांधी के आरोपों की पड़ताल