Weather Forecast News Update On 2 August: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज बारिश की संभावना जताई है और ये बारिश अगले 2-3 दिनों तक जारी रह सकती है। वहीं झारखण्ड में अभी बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। जबकि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में आज मौसम में बादल छाये रहेंगे और रात से बारिश भी शुरू हो सकती है।

केरल के कन्नूर में भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कन्नूर में भारी बारिश से सड़कों पर पानी जमा है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केरल में भारी बारिश के कारण 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

भारी बारिश को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि एनडीआरएफ और राज्य बलों का एक संयुक्त आपातकालीन सेल बनाया गया है और सभी ब्लॉकों में नियंत्रण कक्ष खोले जाएंगे। एनडीआरएफ की टीमें इडुक्की, कोझीकोड, त्रिशूर और वायनाड जिलों में तैनात हैं। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के सात जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। त्रिशूर और मलप्पुरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में गुरुवार तक भारी बारिश जारी रहेगी और उसके बाद तीव्रता कम हो जाएगी।

अगर बात जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की करें तो यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर में भूस्खलन की भी संभावना जताई गई है। वहीं बंगाल में गंगा किनारे के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली भी गिर सकती है।

तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए, आईएमडी ने 2 और 3 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 4 अगस्त के लिए, अरुणाचल प्रदेश के लिए ग्रीन अलर्ट और असम के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मेघालय का हाल भी ऐसा ही रहने वाला है।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि अगस्त और सितंबर के दौरान पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश भारत में मानसून ‘सामान्य’ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट, पश्चिम-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत को छोड़कर दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। पश्चिमी तट के कई हिस्सों और पूर्व मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।