माफिया अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद के झांसी के निकट गुरुवार को हुए एनकाउंटर पर तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कोलकाता में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अजय बिष्ट का दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’…होगा। इस तरह की पूरी तरह से गैरकानूनी, जंगलराज, एनकाउंटर किलिंग हमेशा इनके शासन में फलता-फूलता है और ऐसा होता रहता है।
मोइत्रा ने कहा कि भाजपा नफरत को बढ़ा रही है
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासी देख रहे कि भाजपा पूरी तरह हिंसा को बढ़ावा देती है। बोलीं, “मार दो, काट दो, जला दो, यह कर देंगे, बंद कर देंगे, रोक देंगे, इस तरह की नफरत, जहर, यानी जिसकी लाठी उसकी भैंस, यह ऐसी संस्कृति है जो जंगलराज के कानून की स्थापना करती है। हमारे पास संविधान क्यों है। हम स्वतंत्र क्यों हुए, क्योंकि हम कानून के शासन के अंतर्गत रहना चाहते हैं, जिसकी संविधान के तहत गारंटी मिली है। यह सबसे महत्वपूर्ण है।”
बोलीं- भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है
वे बोलीं, “जब आप मुख्यमंत्री हैं, गृहमंत्री हैं और आप कहते हैं कि सब कुछ ठीक है। आप कहते हैं कि गाड़ी के नीचे कोई मर गया तो मर गया, कोई कुचल गया तो कुचल गया, गाड़ी पलट गई तो पलट गई। आप कहते हैं सब कुछ ठीक है। जो मूलत: भारत के संविधान पर उंगली उठाने जैसी बात है, जो वास्तव में भाजपा और यह सरकार दिन पर दिन कर रही है।”
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कहा है कि जहां भी भाजपा का शासन है, वहां कानून-व्यवस्था अच्छी है। यूपी में भाजपा की सरकार है। वहां भाजपा है वहां कानून का राज़ है। वे बोले कि अपराधियों के साथ जैसा बर्ताव होना चाहिए, उसमें कंजूसी नहीं बरती जाती। ये घोषित अपराधी थे, उमेश पाल हत्याकांड में इनका नाम था। ये भाग रहे थे जिस दौरान मुठभेड़ हुई और इनका एनकाउंटर हो गया इसके लिए यूपी पुलिस बधाई की पात्र है।