TMC MP Mahua Moitra: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान दिए गए भाषण को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बंगाल को मतदाताओं को साधने में बहुत देरी हो गई है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बंगाली वोटों के लिए मां काली का आह्वान करने में थोड़ी देर हो गई। वे ढोकला नहीं खातीं, न कभी खाएंगी।’

महुआ मोइत्रा का यह बयान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुई पीएम मोदी की रैली के एक दिन बाद आया है। दरअसल, पीएम ने रैली के दौरान मां काली और दुर्गा के नाम का जयकारा लगाया था।

महुआ ने एक्स पर इसी जयकारे को निशाना बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी गुजरात से हैं, और ढोकला वहां की मशहूर डिश है। जबकि मां काली और दुर्गा, बांग्ला संस्कृति की प्रतीक हैं।

महुआ ने पहले भी दिया था ‘भोजन और संस्कृति’ पर बयान

महुआ ने भोजन और संस्कृति को लेकर पहले भी कई बयान दिए हैं, जिससे विवाद खड़ा हो चुका है। उन्होंने पहले भी बीजेपी पर ‘भोजन की संस्कृति थोपने’ का आरोप लगाया है। महुआ का कहना है कि बंगाल के कई काली मंदिरों में नॉन-वेज प्रसाद के तौर पर चढ़ाए जाते हैं।

राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, MNS चीफ पर हिंसा भड़काने का आरोप

2022 में महुआ ने तब विवाद खड़ा कर दिया था तब जब उन्होंने कहा था कि काली मां मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। इस टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

बंगाल में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कहा था कि बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। PM मोदी ने दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। 2025 में मोदी की यह दूसरी पश्चिम बंगाल यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 29 और 30 मई को अलीपुरद्वार और कूच बिहार में परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। वहीं, पिछले महीने पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने चैलेंज दिया था। पढ़ें…पूरी खबर।