Kirit Azad on BJP: तृणमूल कांग्रेस के सांसद (TMC MP) कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का शुरू से रोना रहा है कि सामने जो आए, उसे बदनाम कर दो। दरअसल, कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
बीजेपी तो चाहती है रिजनल पार्टियां बनी रहें, लेकिन केंद्र में कोई स्ट्रोंग पार्टी ना हो
एक टीवी डिबेट के दौरान, कीर्ति आजाद ने कहा कि राहुल गांधी के लिए ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वे केंद्र में हैं। भारतीय जनता पार्टी यह चाहती भी है कि रिजनल पार्टियां बनी रहें और केंद्र में कोई स्ट्रोंग पार्टी ना हो।
बीजेपी का शुरू से रोना रहा है, सामने वाले को बदनाम कर दो
उन्होंने आगे कहा, “ये बताइए कि ममता बनर्जी के विरुद्ध जब लड़ाई लड़ी, तो ममता बनर्जी ने अकेले खड़े होकर लड़ाई लड़ी, जबकि बीजेपी का पूरा केंद्रीय कैबिनेट वहां पर था और पूरा संगठन खड़ा था। कहा जा रहा था कि ये मुसलमानों की पार्टी है और बीजेपी हिंदुओं की पार्टी है। बंगाल में 25 प्रतिशत मुसलमान हैं और 75 प्रतिशत हिंदू हैं। इसके बावजूद बीजेपी को सिर्फ 16 प्रतिशत वोट मिले और क्या ममता बनर्जी सिर्फ मुसलमान वोट से जीत सकती थीं, नहीं। उन्हें 49.9 प्रतिशत वोट मिले। केसीआर और अशोक गहलोत के साथ भी वही स्थिति बनी हुई है। तो यह बीजेपी का शुरू से रोना रहा है कि जो सामने खड़ा है उसका नाम बदनाम कर दो। महंगाई का मुद्दा मत लेकर आओ, बेरोजगारी का मुद्दा मत लेकर आओ।”
क्या बोले राहुल गांधी?
इससे पहले आज राहुल गांधी ने कहा, “जैसे ही मैंने भट्टा परसौल की जमीन का मामला छेड़ा, किसानों की बात उठाई, वो मेरे पीछे पड़ गए। पीएम औप बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए लगा दिए मेरी छवि खराब करने के लिए।” उन्होंने कहा, “आपने देखा कि मैंने कुछ भी नहीं बोला, मैं बिल्कुल चुप था क्योंकि मैंने कहा कि चलो देखते हैं कितना दम है। और पूरी की पूरी मीडिया लग गई। फिर एक महीने में मैंने आपको सच्चाई दिखा दी। देखो सच्चाई कैसे काम करती है। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। ये तिरंगा हम कश्मीर में जाकर लहराएंगे। आप हजारों लोग मेरे साथ चलोगे।”
