पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि साल 2025 तक राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में तक बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के इस बयान की विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस निंदा कर रहे हैं।

हुमायूं कबीर भले ही टीएमसी के विधायक हों लेकिन टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके बयान से दूरी बना ली है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हुमायूं कबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2025 तक मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद का निर्माण होगा।

‘श्रद्धांजलि का काम करेगा यह प्रोजेक्ट’

टीएमसी विधायक ने कहा कि यह प्रोजेक्ट साल 1992 में अयोध्या में ध्वस्त की गई ‘ऐतिहासिक मस्जिद’ को श्रद्धांजलि के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, वह “34 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी” की आकांक्षाएं दर्शाएगी। हुमायूं कबीर ने कहा कि मस्जिद का निर्माण बेलडांगा में किया जाएगा।

बांग्लादेश की जेलों से छूटे आतंकी भारत में घुसने की कर सकते हैं कोशिश, सुरक्षा एजेंसियां पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर की कर रही निगरानी

बीजेपी ने साधा निशाना

टीएमसी विधायक के इस ऐलान के बाद बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह सियासी मुनाफे के लिए समुदायों का ध्रुवीकरण करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि टीएमसी जानबूझकर इस तरह के भड़काऊ बयान देकर आग से खेल रही है। हम मुख्यमंत्री से तुरंत सफाई देने की मांग करते हैं।

कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी ने भी हुमायूं कबीर के बयान की निंदा की है। वह खुद मुर्शिदाबाद से आते हैं। उन्होंने टीएमसी विधायक के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और बांटने वाला बताया।

विवाद बढ़ने पर हुमायूं बोले- मेरा इरादा भड़काना नहीं

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख हुमायूं कबीर की तरफ से भी सफाई दी गई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिस मस्जिद की बात उन्होंने की, उसका मकसद इतिहास का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि यह हमारी विरासत को संरक्षित करने से जुड़ा है, लोगों में मतभेद पैदा करने के बारे से नहीं। हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं तो बस बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर मुसलमानों के दर्द को व्यक्त कर रहा था। मेरा बयान भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है, न कि भड़काने का इरादा।”

यहां पढ़िए पश्चिम बंगाल की खबरें