तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मुकुल रॉय ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया। दरअसल, मुकुल रॉय ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनाव जीतेगी। हालांकि, बीजेपी ने उत्साह के साथ रॉय की इस टिप्पणी का स्वागत करते हुए कहा कि रॉय ने “अनजाने में सच बोल दिया”। मालूम हो कि इस साल हुए विधानसभा चुनाव में मुकुल रॉय ने राज्य की कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में वे टीएमसी में शामिल हो गए थे।
मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, “विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी पक्की जीत हासिल करेगी। वह त्रिपुरा में जीतेगी। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है।” यह सुनने के बाद वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। बाद में पूर्व रेल मंत्री ने तुरंत खुद को सही किया और कहा, “तृणमूल कांग्रेस निस्संदेह उपचुनाव जीतेगी। बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।” ‘मां माटी मानुष’ पार्टी (टीएमसी) यहां जीतेगी और त्रिपुरा में भी अपना खाता खोलेगी।’
उन्होंने कहा, “बीजेपी राज्य में कहीं नहीं होगी। उनका सफाया हो जाएगा। ममता बनर्जी बंगाल की कमान संभालती रहेंगी।” बता दें कि मुकुल रॉय ममता बनर्जी के साथ मतभेदों के बाद टीएमसी से अलग होकर 2018 में बीजेपी में चले गए थे। मुकुल रॉय ने 2019 में बीजेपी की लोकसभा जीत में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी की शानदार जीत के बाद मुकुल रॉय टीएमसी के पाले में लौट आए थे।
बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “मुकुल दा ने कृष्णानगर नॉर्थ में अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। लेकिन उन्होंने सच बोला है।” भट्टाचार्य ने कहा, “सच्चाई शायद सामने आ गई क्योंकि वह जबरदस्त मानसिक तनाव में हैं।” बीजेपी विधायक के रूप में मुकुल रॉय की अयोग्यता के लिए दबाव बनाना जारी रखेगी।
बंगाल के नदिया जिले के एक टीएमसी नेता ने कहा, “मुकुल दा ने अनजाने में बीजेपी का जिक्र किया था। उनकी जुबान फिसल गई थी। उनका वास्तव में मतलब था कि टीएमसी अगले उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कहीं नहीं होगी।”