बीजेपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इंडिया गठबंधन का अस्तित्व लगभग खत्म हो गया है क्योंकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) की कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई बात नहीं बन पाई। टीएमसी ने आज कोलकाता में चुनावी रैली के दौरान ही अपने सभी 42 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें क्रिकेटर्स से लेकर अलग क्षेत्र के कई बड़े चेहरों को भी टिकट दिया है। टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को बहरामपुर सीट से उतारा है जिससे कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी जीतते रहे हैं। अब अधीर ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बड़ा हमला बोला है।

Lok Sabha Elections 2024 के लिए TMC द्वारा प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से 42 उम्मीदवारों की घोषणा करके ममता बनर्जी ने साबित कर दिया कि किसी भी राजनीतिक नेता या पार्टी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

टीएमसी के प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को मैसेज है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ नहीं हैं।

युसुफ पठान को लेकर क्या बोले नेता विपक्ष

टीएमसी ने बहरामपुर सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के नाम का ऐलान किया है जिस पर अधीर ने कहा कि अगर ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस युसुफ पठान को सम्मान देना चाहती थीं, तो उन्हें राज्यसभा भेज सकती थीं या यूसुफ पठान के लिए गुजरात में एक सीट मांग सकती थीं।

केंद्र से डरीं ममता

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं कि अगर वह इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी हुईं, तो पीएम मोदी ED और CBI भेज देंगे। इस वजह से अब उन्होंने पीएमओ को संदेश भेजा है कि मुझसे नाखुश मत होइए, मैं बीजेपी के खिलाफ गठबंधन के साथ नहीं हूं।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को सीटें न देकर ये साबित कर दिया है कि वे किसी को भी धोखा दे सकती हैं और उन पर किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास भी नहीं करना चाहिए।

गौरतलब है कि पहले चर्चाएं थीं कि बंगाल में टीएमसी कांग्रेस 3-5 सीटें भी दे सकती है लेकिन आखिर में नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। अब बंगाल में फिलहाल टीएमसी और कांग्रेस के रास्ते अलग हो गए हैं।