महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार हुई है। कांग्रेस की हार के बाद ही उनके लिए मुसीबतों का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के सहयोगी दल लगातार उसपर निशाना साध रहे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी मांग की है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस को अपना अहंकार किनारे रखना चाहिए और ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का लीडर घोषित किया जाना चाहिए।
निर्णायक नेतृत्व ममता बनर्जी के पास ही है- कल्याण बनर्जी
कल्याण बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है और वह ममता बनर्जी के पास ही है। कल्याण बनर्जी ने कहा, “ममता बनर्जी के पास मजबूत नेतृत्व है और उनके पास जमीन से जुड़ाव का अनुभव भी है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को चुनाव में मिली सफलता को स्वीकार करना होगा। अब एकता को प्राथमिकता देने की जरूरत है। अहंकार छोड़ना चाहिए और ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता स्वीकार करना चाहिए।”
कल्याण बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी का भाजपा से लड़ने का ट्रैक रिकार्ड भी काफी शानदार है। उन्होंने कहा, “वह एक लड़ाकू के रूप में पहचानी जाती है और वर्तमान में वह इंडिया गठबंधन के लिए सबसे आदर्श चेहरा हैं। अगर हम एकजुट दृष्टिकोण नहीं अपनाएंगे तो हम लड़खड़ाते रहेंगे।”
महाराष्ट्र नतीजों के लिए केवल पूर्व CJI चंद्रचूड़ जिम्मेदार, संजय राउत बोले
टीएमसी सांसद के बयान पर अभी तक कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच बंगाल बीजेपी ने कांग्रेस और टीएमसी दोनों पर तंज कसा है। बंगाल बीजेपी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व में बदलाव करने से उसका भाग्य नहीं बदल जाएगा।
बंगाल बीजेपी ने TMC-कांग्रेस पर कसा तंज
बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, “चाहे कांग्रेस व टीएमसी, कोई भी इंडिया गठबंधन का नेता बने, चुनावी स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हमारे देश के लोगों ने दोनों दलों को खारिज कर दिया है।” बता दें कि पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे और सभी पर टीएमसी ने जीत हासिल की है।