दिल्ली के डाबरी इलाके में शनिवार रात एक घर से तीन शव बरामद किए गए। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मृत पाए गए लोगों में से दो सगे भाई हैं और एक नौकर बताया जा रहा है। शनिवार शाम करीब 6:30 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। मृतकों की पहचान सोनू और अमित के रूप में की गई है, जो आपस में भाई थे। पुलिस के मुताबिक घर में मृत पाया गया तीसरा व्यक्ति उनका घरेलू नौकर है।

पुलिस ने क्या कहा?

डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने कहा, “जब हमारी पीसीआर टीम और स्टाफ पहुंचे तो देखा कि एक कमरे में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इनमें से 2 भाई बरेली के रहने वाले हैं और सड़क किनारे दुकान चलाते हैं। मामले की जांच की जा रही है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मामले में कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत का कारण अभी पता नहीं चला है।”

वजह क्या हो सकती है?

इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है कि वजह क्या हो सकती है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शनिवार शाम को सोनू और अमित और एक और शख्स डाबरी के एक घर में मृत पाए गए थे।

तीनों पीड़ितों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। घर में एक मिनी एलपीजी गैस नॉब चालू पाया गया हालाँकि, रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि उनकी मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतकों ने शराब पी हुई थी। मृतकों में दो सगे भाई थे, वह बरेली के रहने वाले थे और डाबरी इलाके में ही छोले-भटूरे की दुकान चलाते थे।