Maneka Gandhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका गांधी ने रविवार को वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देशभर में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए।

मेनका गांधी ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण पटाखे हैं। उनका कहना था कि जब दो रातों में 800 करोड़ रुपये के पटाखे फोड़े जाते हैं, तो इससे हवा बहुत खराब हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि पटाखे फोड़ने वालों को “ Anti-National” मानना चाहिए, क्योंकि उनके कारण सभी लोगों को परेशानी होती है।

भाजपा नेता ने कहा कि सिर्फ सरकार से उम्मीद करने के बजाय आम लोगों को भी आगे आकर वायु प्रदूषण के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करना चाहिए। गायों की तस्करी पर उन्होंने कहा कि ओडिशा और बिहार से बड़ी संख्या में गायों को आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। इसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है और एक भी गाय को बूचड़खाने नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज होने पर सीएम रेखा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब भाजपा सत्ता में आई थी, तब उन्हें उम्मीद थी कि गोमांस का निर्यात बंद होगा, क्योंकि यह पार्टी के घोषणापत्र में था। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सिर्फ रोजगार के नाम पर ऐसी गतिविधियों को सही नहीं ठहराया जा सकता।

आवारा कुत्तों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ है। उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट वह आखिरी संस्था है जिसका लोग सम्मान करते हैं, और अगर जनता का भरोसा वहां से भी उठने लगेगा तो इसका नुकसान सभी को होगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों नहीं दी जमानत, 10 प्वाइंट्स में समझें