भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रहा है। खासकर शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की मांग ज्‍यादा है, जिसके मद्देनजर टू- व्‍हीलर कंपनियां भी इस ओर कदम बढ़ा रही हैं। अगर आप भी अच्‍छा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो यहां आपके लिए बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है, जो सिंगल चार्ज में 139 किमी तक की रेंज देती है। साथ ही यह TVS iQube, Ather 450X व Bajaj Chetak जैसी स्‍कूटरों (जिनकी मार्केट में डिमांड है) को रेंज के मामले में टक्‍कर देती है। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…

ओकिनावा iPraise+
यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ओकिनावा का अपडेट प्रोडक्‍ट है। यह स्कूटर Okinawa Praise जैसा ही है लेकिन इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें नए प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर की खासियत इसका डिटैचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जिसे आप स्कूटर से निकालकर अलग से चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 2-3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जो ओकिनावा के अनुसार लीड-एसिड बैटरी चार्ज करने से 30-40 प्रतिशत कम है। स्कूटर में 160-180km की बैटरी रेंज का दावा किया गया है। जिसका एवरेज रेंज 139 किलोमीटर बताया गया है।

स्कूटर में जियो टैगिंग, जीपीएस, फाइंड माई स्कूटर, बैटरी हेल्थ, व्हीकल स्टेटस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिन्हें आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर एक ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसमें गैस चार्ज्ड फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल डिस्क अपफ्रंट जैसे फीचर्स हैं। इसमें LED हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स मिलते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 99,708 रुपये में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: इन योजनाओं में करें निवेश और भूल जाएं बुढ़ापे की टेंशन, नियमित तौर पर मिलती है धनराशि

अन्‍य इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की रेंज से तुलना
ओकिनावा iPraise+ की कीमत के आसपास में आने वाली इलेक्ट्रिक स्‍कूटर TVS iQube, Ather 450X व Bajaj Chetak जैसी सिंगल चार्ज में iPraise+ कम दूरी की रेंज देती हैं। TVS iQube सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर चलती है। Ather 450X 116 किलोमीटर तक रेंज देती है, जबकि Bajaj Chetak 95 किलोमीटर की रेंज देती है। हालाकि इन स्‍कूटरों के अन्‍य फीचर्स iPraise+ से काफी बेहतर हैं।