कर्नाटक के मुख्यमंंत्री सिद्धारमैया की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। डीके शिवकुमार खुद भी कह चुके हैं कि सीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है। कोई 50-50 फॉर्मूला नहीं है। जो भी फैसला हाई कमान के द्वारा लिया जाएगा, हम उसे मानेंगे।
सिद्धारमैया ने आगे कहा, “मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं। मैं यहां बैठा हूं। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है।” हालांकि उन्होंने बाद में यह भी कहा कि जो भी फैसला हाईकमान द्वारा लिया जाएगा, दोनों नेता उसका पालन करेंगे।
क्या आज राहुल गांधी से होगी सिद्धारमैया की मुलाकात?
बुधवार को इस बात की चर्चा थी कि सिद्धारमैया अपॉइंटमेंट मिलने पर गुरुवार को राहुल गांधी से मिलेंगे लेकिन आज उन्होंने कहा कि कोई मीटिंग शेड्यूल नहीं है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उनकी मुलाकात हो सकती है।
शिवकुमार प्रियंका गांधी से मिले
बुधवार को डीके शिवकुमारर ने प्रियंका गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। एक कांग्रेस पार्टी के नेता द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्होंने इस मीटिंग में अपना पक्ष रखा होगा। उन्होंने कहा, “हालांकि, मुझे शक है कि राज्य में कुछ बदलेगा। सिद्धारमैया कांग्रेस के शीर्ष ओबीसी नेताओं में से एक हैं – शायद सबसे ज्यादा अपील और जनसमर्थन वाले। कांग्रेस उन्हें क्यों बदलेगी?”
डीके शिवकुमार से जब मीटिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ खास जानकारी नहीं दी। उन्होंने कर्नाटक में लीडरशिप में चेंज की बातों को भी नकार दिया और कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल में बदलाव की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ वो केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली आए हैं।
रूठों को मनाना, बागियों को चेताना… हाईकमान के हस्तक्षेप से दूर होगा कर्नाटक सरकार पर आया संकट