केंद्र सरकार की ओर से कई योजना का लाभ दिया जाता है। वहीं अगर आपका बैंक में जनधन खाता खुला है तो आपको यह खबर जरुर पड़नी चाहिए। प्रधान मंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खुला हुआ खाता है लोगों को कई वित्तीय लाभ देती है। इसके तहत लोगों का बीमा भी किया जाता है। वहीं अगर आपके खाते में एक भी रुपया नहीं है तो भी आप इस योजना के तहत 10000 रुपये भी निकाल सकते हैं। इसके रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है, जिससे खाते से पैसे निकलने के साथ खरीददारी भी कर सकते हैं।
इस योजना के तहत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। सरकार की ओर से ओवरड्राफ्ट के लिए ऊपरी आयु सीमा भी 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है। अगर आपका खाता 6 महीने से कम पुराना है तो आप केवल 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन 6 महीने के बाद के जनधन खाते पर आपको 0,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा दी जाती है। इससे पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये थी। हालाकि बिना किसी शर्त के आप 2,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी सुविधाएं मिलती हैं
- जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
- आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
- इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।
- इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पीएमजेडीवाई की घोषणा की थी। यह योजना 28 अगस्त, 2014 को पूरे देश में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य लोगों को बैंकिंग, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन और अन्य वित्तीय सेवाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाना है।