देश में एक दिन में कोरोना विषाणु से 42,625 लोगों के संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,17,69,132 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,353 हो गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 फीसद है। चौबीस घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5,395 की वृद्धि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 562 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,25,757 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.34 फीसद है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.31 फीसद है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 फीसद है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,09,33,022 हो गई है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.37 फीसद है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के लिए 18,47,518 नमूनों की जांच गई और इसी के साथ अभी तक देश में जांच किए गए नमूनों की संख्या 47,31,42,307 हो गई है। चौबीस घंटे में जिन 562 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 177 लोगों की मौत महाराष्ट्र और 148 की केरल में हुई। इस महामारी से अब तक कुल 4,25,757 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,33,215 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,650 की कर्नाटक में, 34,159 की तमिलनाडु, 25,058 की दिल्ली, 22,765 की उत्तर प्रदेश, 18,170 की पश्चिम बंगाल और 16,299 लोगों की मौत पंजाब में हुई।