BJP National President: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले दस दिनों में कई प्रमुख तीर्थ स्थानों पर पूजा – अर्चना करते नजर आ चुके हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीते शनिवार को जेपी नड्डा जब अपनी पार्टी के विधायकों की वर्कशॉप को संबोधित करने के लिए कटरा गए थे। मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने माता वष्णो देवी के दर पर माथा टेका।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे एक दिन पहले जेपी नड्डा पुरी में थे। वह पुरी 9वें नेशनल समिट ऑन गुड एंड रिप्लिकेबल प्रैक्टिसिस एंड इनेवेशन इन पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम का उद्घाटन करने गए थे। इसी दौरान उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा की।
महाकुंभ में किया संगम स्नान
इससे पहले वह 22 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने संगम में स्नान किया और हनुमान मंदिर के दर्शन किए। महाकुंभ में संगम स्नान से एक दिन पहले जेपी नड्डा काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन करते नजर आए थे। वह वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम 3.0’ से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे।
सोमवार को जेपी नड्डा ने दिल्ली में की RHTC की प्रगति की समीक्षा
न्यूज एजेंसी PTI / भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा ने सोमवार को दिल्ली के नजफगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (RHTC) को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा की और छह महीने के अंदर केंद्र का पूर्ण रूप से परिचालन शुरू करने का आदेश दिया। कौशल विकास पर जोर देते हुए उन्होंने एकीकृत प्राथमिक, माध्यमिक, आयुष और प्रशिक्षण सेवाओं के लिए एक मॉडल के रूप में आरएचटीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला और संस्थान की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में केंद्र के समर्थन का आश्वासन दिया।
जेपी नड्डा ने पालम में ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ का भी दौरा किया और नजफगढ़, उजवा एवं पालम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र सरकार के अधीन बनाए रखने को मंजूरी दी तथा तीन महीने के भीतर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) एवं भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) प्रमाणन का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत नजफगढ़ में आरएचटीसी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास के साथ-साथ प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक प्रमुख संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है।