JP Nadda Grave in Telangana: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके चलते पार्टी नेताओं में काफी नाराजगी है। वीडियो तेलंगाना के चौतुप्पल डिवीजन के मलकापुर का है। जिसमें एक कब्र दिखाई दे रही है, कब्र के एक छोर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पोस्टर लगा है। इस मामले को लेकर भाजपा- टीआरएस के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है। बता दें, यह इलाका मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है जहां 3 नवंबर को उपचुनाव होना है।
इस मामले को लेकर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के भाजपा महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने सबसे पहले वीडियो को शेयर किया और इसकी निंदा की। रेड्डी ने आरोप लगाया कि यह टीआरएस कार्यकर्ताओं की करतूत है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह निंदनीय है! टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमारे अध्यक्ष की कब्र बनाई जो टीआरएस पार्टी के मानक के अनुसार भी घृणा से भरे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रही कब्र एक मिट्टी के टीले की तरह है, जो ताजी मालाओं और फूलों से ढकी हुई है, कब्र के पास एक साइनबोर्ड के नीचे एक फ्लेक्स पर नड्डा की तस्वीर है, जिस पर क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन और अनुसंधान केंद्र, चौटुप्पल लिखा है।
इस मामले पर यादाद्री भुवनागिरी जिले के पुलिस उपायुक्त नारायण रेड्डी ने कहा कि उन्हें भी सोशल मीडिया से वीडियो के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि यह मेरे संज्ञान में है, लेकिन अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह पता लगाना मुश्किल है कि मिट्टी का टीला पहले बनाया गया था और उस पर भाजपा नेता का फ्लेक्स लगाया गया था, मैंने यह पता लगाने के लिए एक टीम भेजी है कि पूरा मामला क्या है, अभी यह कह पाना मुश्किल है कि ये किसका काम है।
वहीं टीआरएस के नेताओं ने भाजपा के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि इसके पीछे टीआरएस कार्यकर्ता थे। नलगोंडा के विधायक भूपाल रेड्डी ने कहा कि टीआरएस कार्यकर्ता ऐसा कभी नहीं करेंगे, मुझे लगता है कि असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने ऐसा किया और अब टीआरएस को दोष दे रहे हैं, टीआरएस कार्यकर्ता ऐसा क्यों करेंगे?”
इस घटना पर भाजपा के कई राष्ट्रीय नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, ‘तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव से टीआरएस घबरा रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी हार तय है, इसीलिए इस निंदनीय कृत्य को अंजाम दिया गया है, राज्य के आम लोग आने वाले दिनों में इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब जरूर देंगे’।
कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मसले पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि ( अर्थात, जब किसी का अंत आता है, तो उनकी सोचने की क्षमता खत्म हो जाती है)’।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना राजनीतिक विमर्श में एक परेशान करने वाली और शर्मनाक है, “यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि तेलंगाना में भाजपा को चुनौती देने की इच्छा रखने वाली सरकारें हमारी प्रगति से कैसे डरती हैं।”