देश में हर रोज लाखों लोग गाड़ियां खरीदते हैं। इसमें से मुख्य रूप से लोग पेट्रोल और डीजल गाड़ी ही खरीदते हैं। हालांकि अब तेजी से लोगों के बीच सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री तेजी बढ़ रही है। चूंकि ये गाड़ियां बढ़ते प्रदूषण के लिहाज से काफी बेहतर हैं। इस वजह से दक्षिण के तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में अगर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदता है तो उसे एक परसेंट भी टैक्स नहीं देना होगा।
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। जिसको लेकर तमाम तरह की योजनाएं लागू हैं। और सरकार बहुत से नए-नए प्रयोग कर रही है। इसी बीच तेलंगाना सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों के खरीद पर 100 परसेंट के टैक्स छूट का ऐलान कर दिया है।
18 नवंबर से लागू होगा ईवी नियम
तेलंगाना सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर पॉलिसी बनाई है। राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पोन्नम प्रभाकर ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर कहा कि सरकार आदेश के अनुसार नई ईवी पॉलिसी 18 नवंबर (सोमवार) से लागू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने आगामी दो सालों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100 परसेंट छूट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रभाकर ने कहा कि राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।
‘बस ये काम कर लो फिर कोई ‘AAP’ को हरा नहीं सकता…’ केजरीवाल ने बनाया ये खास प्लान
वहीं इस नियम की बात करें तो तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू किए गए ईवी पॉलिसी के तहत अगर आप तेलंगाना के निवासी हैं। तो आपको इस नए नियम से लाभ होने वाला है। अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं ऐसे में आपको गाड़ी के लिए टैक्स नहीं देना होगा। सरकार के इस ऐलान से जहां एक ओर ईवी गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी वहीं वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।