Telangana Assembly By-Election Results 2020: तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही देश के 10 राज्यों की 54 सीटों पर उपचुनाव भी हुए थे। इनमें भी बीजेपी ने ही बढ़त हासिल की है। भाजपा ने उपचुनाव के लिए एम रामगुंडन राव को अपना उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो कुछ दिन पहले ही टीआरएस से कांग्रेस में आए थे।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) नेता सोलिपेटा रामलिंगा के अगस्त में निधन हो जाने के बाद दुब्बाक सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर 20 उम्मीदवार मैदान में थे। बीजेपी कैंडिडेट एम रामगुंडन राव पेशे से एक वकील हैं। राव वर्ष 2018 चुनाव में भी दुब्बक से प्रत्याशी थे लेकिन रमालिंगा रेड्डी से हार गए थे। इस बार भी उन्हेंमहज 800 वोटों के अंतर से ही जीत हासिल हुई है।

इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच ही था। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सहानुभूति वोट सुजाता के पक्ष में आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिलने की उम्मीद थी। दुब्बाक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,98,756 मतदाता हैं जिनमें से 1,00,778 महिलाएं और 97,978 पुरुष मतदाता हैं। इस विधानसभा सीट पर किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले हैं, यह आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं।