तेलंगाना में हिंदू वाहिनी के संस्थापक स्वामी परिपूर्णानंद शुक्रवार (19 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें लेकर मजबूती के साथ कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उनकी वजह से बीजेपी को नई रफ्तार और उर्जा मिलेगी। आपको बता दें कि इस साल के अंत में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए यहां सात दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 11 को मतगणना होगी। ऐसे में बीजेपी परिपूर्णानंद के जरिए यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को कांटे की टक्कर देती दिखेगी।

खास बात है कि परिपूर्णानंद को उनकी हिंदुत्व समर्थक वाली छवि के कारण दक्षिण भारत का योगी आदित्यनाथ भी कहा जाता है। शाह से उन्हें पहली बार सितंबर में उप्पल से बीजेपी विधायक एनवीएसएस प्रभाकर ने हैदराबाद में मिलवाया था। उन्होंने तब कहा था, “वह निश्चित तौर पर अहम भूमिका (चुनाव में) निभाएंगे। दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में शनिवार को इस पर चर्चा भी होगी कि पार्टी में उनकी सेवाएं किस प्रकार ली जाएं। उनके चुनाव लड़ने को लेकर भी कल ही फैसला होगा।”

दक्षिण भारत में परिपूर्णानंद ने सामाज सेवा और धार्मिक गतिविधियों के क्षेत्र में योगदान दिया है, उससे शाह ने दिल्ली में पत्रकारों को रू-ब-रू कराया था। बकौल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, “तेलंगाना चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनका पार्टी में शामिल होना इसे नई ऊर्जा प्रदान करेगा।” वहीं, परिपूर्णानंद ने बताया कि वह बीजेपी के सेवक के रूप में काम करेंगे और पार्टी से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं रखेंगे। वह इसी के साथ देश के दक्षिणी हिस्सों में पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत करते स्वामी परिपूर्णानंद। (फोटोः FB)

उनके मुताबिक, “मैं 24 घंटे सात दिन काम करूंगा। मुझे कुछ चाहिए भी नहीं, क्योंकि तेलगु लोगों ने मुझे बहुत कुछ दिया है।” 46 वर्षीय परिपूर्णानंद ने हाल ही में भारत टुडे नाम से आध्यात्मिक टीवी चैनल लॉन्च किया था, जिसे एनआरआई, डॉक्टर्स और अन्य पेशेवर लोग बढ़ावा दे रहे हैं।

तेंलगाना में राजनीतिक जानकार ने उनके बारे में बताया, “परिपूर्णानंद पहले ही काफी मशहूर थे। पर वह हिंदू संगठनों के बीच और लोकप्रिय तब हुए, जब उन्होंने फिल्मकार काठी महेश का विरोध किया था।” महेश ने हिंदू देवताओं और रामायण को लेकर विवादित बयान दिया था।