बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हुए कथित तौर पर हमले को लेकर बंगाल के साथ-साथ देश की राजनीति गर्म हो गयी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि सत्ता के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने एक शायरी सुना कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से जब आजतक के रिपोर्टर ने पूछा कि ममता बनर्जी ने हमले के पीछे बीजेपी की साजिश का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि अजीब लोग हैं क्या-क्या पते छिपाते हैं, कहीं पर चोट लगी है कहीं पर बताते हैं। अब चोट उन्हें लगी है या नहीं लगी है, पैर फिसला है या नहीं फिसला है? लेकिन एक बात तय है कि उनकी जमीन जरूर खिसक गयी है। अब पूरे मामले में कितनी सच्चाई है इस बात की जांच चुनाव आयोग की तरफ से हो रही है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का ममता पर हमला, बोले पुराने फॉर्मूले अब नहीं चलते हैं | #MukhtarAbbasNaqvi #ATVideo #BJP #TMC #MamataBanerjee | @aajtakjitendra pic.twitter.com/4hMVK4NvSP
— AajTak (@aajtak) March 11, 2021
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है, ये एक गंभीर मामला है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। अब देखना है कि चुनाव आयोग की तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं। बीजेपी लगातार चुनाव जीतने के लिए ऐसे हठकंडे अपनाती रही है। घटना की निंदा करने के बदले बीजेपी की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत तय है, उसे ही रोकने के लिए बीजेपी की तरफ से ऐसे कार्य किये जा रहे हैं। गौरतबल है कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात भी की थी और समर्थन देने का भरोसा जताया था।
बताते चलें कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘चार-पांच लोगों’ द्वारा धक्का दिए जाने के कारण उनके एक पैर में चोट लगी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चोट लगने की वजह से उनके पैर मे सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है।