Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गंभीर आरोप लगाया है। नड्डा के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि, वे बहुत सारे बैग उठाकर लाए हैं। जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां पर बांट रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि चेक करवा लें, उनके ये सभी आरोप बिल्कुल सही हैं। हालांकि, तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि इन बैगों में क्या था।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों की खराब प्रतिक्रिया की वजह से जेपी नड्डा साफतौर पर परेशान नजर आए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन शुक्रवार को होने वाले मतदान में सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करेगा। विपक्ष के नेता ने कहा कि हां यह सच है और कोई साधारण आरोप नहीं है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां भी ऐसी गतिविधियों में उन्हें अपना समर्थन दे रही हैं।
मंगलसूत्र वाले बयान पर तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना
इंडिया गठबंधन नेताओं के खिलाफ मंगलसूत्र पर तंज कसने के लिए भी तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधा और पूछा कि पुलवामा पीड़ितों की पत्नियों के मंगलसूत्र खोने के लिए कौन जिम्मेदार है। यादव ने आगे कहा कि यह सब लोग जानते हैं कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए मंगलसूत्र पहनती हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि पुलवामा घटना के लिए कौन जिम्मेदार थे।
संविधान को बचाने की लड़ाई- तेजस्वी यादव
पूर्णिया लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधी लड़ाई है। दिलचस्प बात यह है कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि आरजेडी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के बीच सीट बंटवारे के दौरान कांग्रेस के लिए यह सीट नहीं छोड़ी थी। पप्पू ने चुनाव लड़ने की उम्मीद में हाल ही में अपनी पार्टी जेएपी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। तेजस्वी ने कहा कि इंडिया अलायंस संविधान को बचाने के लिए लड़ रहा है जबकि एनडीए आरएसएस मुख्यालय नागपुर में तैयार किए गए कानूनों को लागू करने पर आमादा है।