राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार (30 नवंबर) को भी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के मसले पर अड़े रहे। राजधानी पटना स्थित फैमिली कोर्ट के बाहर मीडिया से उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने फैसले पर कायम हैं। वह किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि, उस दौरान वह काफी उदास नजर आ रहे थे। वह बोले, “मैं तलाक के फैसले पर अडिग हूं। यह मेरी लड़ाई हैं, जिसमें मैं खुद ही लड़ूंगा।” रोचक बात है कि बुधवार (28 नवंबर) से पटना में होने के बावजूद वह घर नहीं पहुंचे। जगह-ठिकाने बदल कर वह होटल में ठहर रहे हैं। राजनीतिक जानकार इसके पीछे तेज प्रताप व उनके परिवार के बीच बढ़ते मतभेदों को प्रमुख वजह मान रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को वह बृज से दिल्ली आए थे। वह इसके बाद पटना पहुंचे, पर घर की जगह उन्होंने होटल का रुख किया। हालांकि, कुछ खबरों में कहा गया कि उन्होंने मीडिया से बचने के लिए ऐसा किया। यही नहीं, वह बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन पहली बार विस पहुंचे। वह उस दौरान धोती, कुर्ता और कोटी पहनकर आए थे।

उन्होंने सदन में राज्य की व्यवस्था को लेकर हुए हो-हल्ले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। कहा, “बिहार में बवाल मचा है। हमारी पार्टी सदन में नीतीश सरकार की कमियों को उठा रही है।” फैमिली कोर्ट ने उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने इसी संबंध में उनकी पत्नी राय को एक नोटिस भी जारी किया है। मामले में अब अगली सुनवाई आठ जनवरी, 2019 को होगी।

विधानसभा के बाहर तेज प्रताप यादव।

वहीं, गुरुवार को उनके वकील अशोक खेमका ने ट्वीट कर कहा, मैं इस केस (तलाक) में तेज प्रताप का वकील हूं। तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी वापस ले ली है- मीडिया का यह दावा गलत है। कोर्ट ने आज आदेश है दिया कि मामले की कार्यवाही कैमरे के सामने होगी, जबकि मीडिया को उसकी रिपोर्टिंग से सीमित रखा जाएगा।

बता दें कि तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी देने से पहले दावा किया था कि उनकी व ऐश्वर्या की जोड़ी बेमेल है। बकौल लालू के बेटे, “मैं नॉर्थ पोल हूं, जबकि वह साउथ पोल हैं…मैं सीधा-सादा आदमी हूं, जिसकी सामान्य सी आदतें हैं। वहीं, वह मॉर्डन महिला हैं और दिल्ली में पढ़ी-लिखी हैं और मेट्रो में रही हैं।” ऐश्वर्या, आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी व पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती हैं।