Tehreek e Mujahideen Suspected Javed Munshi: पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ के संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया, जैसा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मांगा था। कोलकात के दक्षिण 24 परगना में जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ द्वारा संयुक्त अभियान में जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ का संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने कैनिंग अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जावेद ने दावा किया कि वह निजी कारणों से कैनिंग शहर में अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। वह घाटी में विध्वंसक गतिविधियों में कथित रूप से शामिल था और जम्मू-कश्मीर पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

इतना बवाल हुआ, 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा… विंटर सेशन में सबसे कम चली संसद

अधिकारी ने बताया कि ‘तहरीक ए मुजाहिदीन’ को पाकिस्तान से नियंत्रित किया जाता है और घाटी, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ इसके संपर्क हैं। जावेद के रिश्तेदारों ने कहा कि हालांकि वह श्रीनगर का निवासी है, लेकिन उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के साथ उसके संबंधों के बारे में जानकारी नहीं है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कानून को अपना काम करना चाहिए।

जावेद मुंशी की यह गिरफ्तारी हाल ही में आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के आठ संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले ‘चिकन नेक’ को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से दो मुर्शिदाबाद जिले के थे और बंगाल, केरल और असम पुलिस द्वारा पकड़े गए आठ लोगों के समूह का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें-

कुवैत में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजे गए प्रधानमंत्री

राज और उद्धव ठाकरे एक साथ आएंगे? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असफलता के बाद जानिए क्यों हो रही ऐसी चर्चा