यह नाबालिग लड़की अपने 21 साल के चचेरे भाई से प्यार करती थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन जब परिवार वालों ने उनके इस रिश्ते से इनकार कर दिया तो दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला दिल्ली का है। इस घटना के बारे में बीते सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गौरव शर्मा, DCP, (Outer North) District, ने कहा कि एक शख्स ने पुलिस को फोन पर बताया कि दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक जिस कमरे में इन दोनों ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘हमलोग उदास और परेशान हैं क्योंकि हमारा परिवार हमें शादी करने की इजाजत नहीं दे रहा…वो लोग परिवार और इज्जत की परवाह करते हैं लेकिन हम अपनी परवाह करते हैं…इसलिए हम यह कदम उठा रहे हैं।’
पुलिस ने बताया कि ‘घटनास्थल पर एक बॉडी पंखे से झूल रही थी जबकि दूसरी बॉडी घर की छत पर लगी एक हूक से झूल रही थी। जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है उनपर दो लोगों के हस्ताक्षर हैं।’ पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को संदिग्ध नहीं माना है।
https://www.youtube.com/watch?v=BWath-94vtk
पुलिस ने बताया कि युवक राजस्थान के कोटा का रहने वाला था और यहां रहकर वो इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में इन दोनों ने घर से भागने की भी कोशिश की थी लेकिन दोनों पकड़े गए थे। लड़की के चाचा ने बताया कि ‘पिछले साल से यह युवक हर महीने लड़की से मिलने के लिए दिल्ली आता था। जब वो लगातार दिल्ली आने लगा तब हमें उसपर शक हो गया। हमने जब उससे पूछताछ की तब उसने अपने इस रिश्ते के बारे में बताया और कहा कि वो दोनों शादी करना चाहते हैं। उसकी बातें सुनकर हम दंग थे और हमने दोनों को यह रिश्ता खत्म करने की हिदायत दी थी।’ पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों ने युवक को कोटा वापस चले जाने के लिए भी कहा था।
पुलिस ने बताया कि जब लड़की के घरवाले अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे तब ही इन दोनों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। युवक, लड़की के घर आया था और फिर इन दोनों ने आत्महत्या कर ली।

