तमिलनाडु दौरे पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। इन कार्यकर्ताओं में असवंत पिजाई भी थे जो अपने नवजात जुड़वा बच्चों को देखने से पहले प्रधानमंत्री को रिसीव करने पहुंचे थे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में PM ने खुद पिजाई की तारीफ की।
पीएम मोदी ने युवा कार्यकर्ता की सराहना करते हुए X पर लिखा, “एक बहुत ही खास बातचीत! चेन्नई हवाई अड्डे पर हमारे कार्यकर्ताओं में से एक असवंत पिजाई जी मेरा स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी पत्नी ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है लेकिन वह अभी तक उनसे नहीं मिले हैं। मैंने उनसे कहा कि उन्हें यहां नहीं आना चाहिए था। मैंने उन्हें और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद भी दिया।”
पीएम मोदी ने आगे लिखा, “यह देखकर खुशी होती है कि हमारी पार्टी में इतने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का ऐसा प्यार और स्नेह देखकर मैं भावुक हो जाता हूं।” तमिलनाडु की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र का भी दौरा किया।
‘मोदी का परिवार’
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार। पीएम मोदी के इस नारे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा ‘मोदी का परिवार।’ इसके साथ ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों ने भी अपने घर के बाहर ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के पोस्टर लगाए।
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे. उन्होंने कहा था, “मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है। मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। अरे भाई तुम बताओ ने कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुई। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है।” जिसके बाद प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ‘मोदी का परिवार’ बताया।
