तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में अचनाक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, वी सेंथिल बालाजी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि ED द्वारा विरोधी दलों को डराने का काम किया जा रहा है।
ED नहीं होती तो महाराष्ट्र की सरकार नहीं बन पाती- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, “ED द्वारा विरोधी दलों को डराने का काम किया जा रहा है। अगर ED नहीं होती तो महाराष्ट्र की सरकार नहीं बन पाती। आज के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ED का प्रोडक्शन हैं।” राउत ने आगे कहा कि हम भाजपा के लोगों के खिलाफ सबूत के साथ शिकायतें भेजते रहते हैं। इनके खिलाफ जांच कब शुरू होगी? शिवसेना सांसद ने कहा, “मैंने महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत ईडी को भेजी थी, मुझे जवाब तक नहीं मिला, इनके खिलाफ छापेमारी क्यों नहीं हो रही?”
सीएम स्टालिन ने लगाया परेशान करने का आरोप
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ईडी द्वारा बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय एजेंसी पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेंथिल बालाजी और उनकी पार्टी इस मामले का सामना कानूनी रूप से करने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
गौरतलब है कि ईडी ने सेंथिल बालाजी को बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया। ईडी मंगलवार से बालाजी से पूछताछ कर रही थी।
आप ने बालाजी की गिरफ्तारी को बताया अमानवीय
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने कहा, “हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं। जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ED के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है।” आप ने आगे कहा, “यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है। हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं।”
वी. सेंथिल बालाजी को बाईपास सर्जरी कराने की सलाह
वहीं, तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री वी. सेंथिल बालाजी का बुधवार को ‘कोरोनरी एंजियोग्राम’ किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी है। ओमंदुरार एस्टेट में तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, “बालाजी का 14 जून सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर कोरोनरी एंजियोग्राम किया गया, जिसमें उनकी तीन रक्त वाहिकाओं में दिक्कत होने की बात सामने आई। जिसके लिए जल्द से जल्द सीएबीजी (कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट) बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है।”