Tahawwur Rana News: मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है, जिसकी फ्लाइट अमेरिका से रवाना हो चुकी है और आज वह इंडिया पहुंचेगा। आतंकी हमले में शामिल अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का भी सहयोगी है। उसके प्रत्यर्पण के लिए देश की कई एजेंसीज के अधिकारी अमेरिका पहुंचे हैं।
भारत सरकार ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालतों में लंबी लड़ाई लड़ी, जबकि प्रत्यर्पण से बचने के लिए आतंकी राणा ने सारे हथकंडे अपनाए लेकिन उसकी कोई भी चाल काम नहीं आई। राणा के अमेरिका के भारत आने के बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक खुफिया अंडा सेल में रखा जा सकता है।
कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ भेजा जाएगा तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद सबसे पहले उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा, जहां उसकी पल-पल की मॉनिटरिंग होगी। तहव्वुर के आने से पहले ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं, और अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे।
NIA की कस्टडी में रहेगा तहव्वुर राणा, जानें किस जेल में बंद रहेगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
अमित शाह ने राणा के भारत लाए जाने को लेकर क्या कहा?
तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने को लेकर एक टीवी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि व लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का है। राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।
दो रेल इंफ्रा प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, देश के इन राज्यों को मिलेगा फायदा
अमित शाह ने कहा था कि तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और हिरासत में ले लिया। राणा को लेकर टीम बृहस्पतिवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी।
पाकिस्तान की बढ़ेगी परेशानी
बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जो कि डेविड हेडली का करीबी दोस्त भी है। हेडली 26/11 हमले का साजिशकर्ता भी है। 2008 में हुए उस हमलें में 6 अमेरिकियों समेत 166 लोगों की मौत हुई थी। इन हमलों को पाकिस्तान से समंदर के रास्ते भारत आए आतंकियों ने अंजाम दिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि तहव्वुर राणा इस हमले से जुड़ी कई परतें खोलेगा, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा सबूत मिल सकेंगे, और उसके आकाओं का भी पता चल सकेगा।