राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के चलते इन दिनों भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि स्‍वामी के लगातार बयानों के चलते भाजपा को नुकसान हो रहा है। फजीहत को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खड़े हुए हैा। इसके तहत सोमवार से उन्‍होंने कुछ चुनिंदा न्‍यूज चैनल्‍स को इंटरव्यू दिए हैं। प्रधानमंत्री का यह कदम संभावित मंत्रीमंडल फेरबदल और संसद के मानसून सत्र से पहले आया है। इसके तहत उन्‍होंने सबसे पहले टाइम्‍स नाऊ के अरनब गोस्‍वामी को इंटरव्यू दिया है जो कि सोमवार(27 जून) को प्रसारित होने जा रहा है।

जेटली चाहते हैं हो कार्रवाई, पर स्‍वामी के हमलों पर बंट गई बीजेपी नेताओं की राय

इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी आधे घंटे में 18 मुद्दों पर जवाब देंगे। नरेंद्र मोदी जब 2014 में लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे थे उस समय भी उन्‍होंने सबसे पहले इसी चैनल को इंटरव्यू दिया था। गुरुवार से पीएम मोदी अपने 7 रेसकॉर्स रोड स्थित आवास पर मीडिया से बात करेंगे। बताया जा रहा है कि स्‍वामी के बयानों से वित्‍त मंत्री अरुण जेटली नाराज हैं। वे हाल ही में चीन की यात्रा कर भारत लौटे हैं।

इन चारों में से किसी एक को RBI गवर्नर बनाएगी मोदी सरकार, राजन बन सकते हैं सर्च कमेटी के सदस्‍य

स्‍वामी ने पिेछले दिनों आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर हमला बोला था। राजन के पद छोड़ने के एलान के बाद मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम पर स्‍वामी ने निशाना साधा।

जेटली ने अरविंद सुब्रमण्‍यम की पैरवी की तो स्‍वामी ने जेटली की आलोचना की। हालांकि बाद में उनका रूख नरम पड़ गया। खबरों के अनुसार स्‍वामी पर कार्रवाई को लेकर पार्टी में मतभेद है। साथ ही आरएसएस भी इस मुद्दे पर एकमत नहीं है।

सोशल मीडिया पर ऐसे होती है मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की तुलना, देखें मजेदार PHOTOS

Narendra Modi, Manmohan Singh, Modi vs Manmohan, NDA vs UPA, Modi on Twitter, Modi Trolled, PM Modi, Silent PM, NSG, Twitter Trolls
(Source: Twitter)