Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में अब महज एक महीने का ही समय बाकी है। इससे पहले शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने इलेक्शन कमीशन और सुप्रीम कोर्ट पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया। संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने काफी अहम फैसले दिए और हमें लगता है कि वह फैसले एमवीए के हित में नहीं थे और उसके खिलाफ थे। इसकी वजह से शिंदे और भारतीय जनता पार्टी को मदद मिलेगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने संजय राउत के हवाले से कहा, ‘चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट तटस्थ नहीं हैं। वे बीजेपी की बी, सी और डी टीम हैं।’ संजय राउत ने बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों को टारगेट करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को तैनात करने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने इन कोशिशों की तुलना शिवसेना और एनसीपी के खिलाफ पॉलिटिकल एनकाउंटर से की।
सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ- संजय राउत
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि मेरे जैसे लोग जेल में गए और वापस भी आ गए। हम जानते हैं कि टारगेट पर कौन है और बीजेपी क्या करेगी। यह बीजेपी का बिश्नोई गैंग है। उनके हाथों में हथियार नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनके पास सीबीआई और ईडी है। इसका इस्तेमाल वह हम पर हमला करने के लिए कर रहे हैं। इसके बाद भी हम मजबूती से खड़े हुए हैं।
सीट बंटवारे को लेकर क्या बोले संजय राउत
संजय राउत ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर भी बातचीत की। उन्होंने इस तरफ इशारा किया कि ज्यादातर सीटों पर बातचीत बन चुकी है और कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। राउत ने कहा कि आज मैं सीट बंटवारे को आखिरी रूप देने के लिए राहुल गांधी से बात करूंगा। कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।
समय निकलता जा रहा है और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता जल्दी फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वे उम्मीदवारों की लिस्ट मंजूरी के लिए दिल्ली में भेजते रहते हैं। संजय राउत ने यह भी कहा कि एनसीपी और शिवसेना के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है, यहां तक कि कांग्रेस में भी नहीं, लेकिन फिर भी कुछ सीटें ऐसी थीं जिन पर तीनों सहयोगी दावा करना चाहते थे। नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सहयोगी हैं और सीट बंटवारे का गतिरोध जल्द ही सुलझ जाएगा।
