Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है, तो दूसरी ओर देश में सियासत भी गर्मायी हुई है। विपक्षी दलों के बयानों पर बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में भारत से कहीं ज्यादा मजबूत है कि वहां कोई भी विपक्षी नेता सेना का मनोबल गिराने वाला बयान नहीं दे रहा। बीजेपी सांसद ने कहा कि वहां के विपक्षी नेताओं के बयान भारतीय टीवी चैनल्स पर नहीं चल रहे हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन फिफ्थ कलमिस्ट की तरह व्यवहार कर रहा है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भी नेता पाकिस्तान की सेना का मनोबल गिराने के लिए कोई बयान नहीं दे रहा है। भारत में ऐसे बयानों की झड़ी लगी हुई है।

आज की बड़ी खबरें – Today’s Latest News

सुधांशु त्रिवेदी बोले- पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे भारत के विपक्षी नेताओं के बयान

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान के एक भी नेता का बयान भारत की मीडिया में हाईलाइट नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ हमारे इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं के बयान वहां की मीडिया में चलाए जा रहे हैं। सिद्धारमैया से लेकर चरणजीत सिंह चन्ना की बयान पाकिस्तानी मीडिया में खूब चल रहा है।

सिंधु जल समझौता रद्द करने से लेकर व्यापारिक प्रतिबंध तक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने लिए ये 10 बड़े फैसले

पाकिस्तानी विश्लेषक कह रहे ये लोग हमारे साथ- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तानी टीवी चैनलों में हो रही भारत के विपक्षी दलों की बातों पर कहा है कि वहां के राजनीतिक विश्लेषक टीवी में बैठकर भारत के राजनीतिक दलों का नाम लेकर, नेताओं का नाम लेकर, यह शब्द प्रयोग कर रहे हैं कि सब लोग हिंदुस्तान में मोदी के साथ नहीं हैं। यहां तक शब्द प्रयोग किए गए, जिसके वीडियो अवेलेबल है। राजनीतिक दलों का नाम लेकर वे लोग कह रहे हैं कि वहां के ये लोग हमारे साथ हैं।

महायुति की नई रार संभाल पाएंगे CM फडणवीस? लड़की बहिन योजना को लेकर NCP-शिवसेना में बढ़ा टकराव

अजय राय ने दिया था राफेल पर बयान

बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बयान को लेकर हमलावर नजर आए। अजय राय ने इससे पहले एक विमान के खिलौने को ‘राफेल’ बताते हुए उस पर नींबू-मिर्च लटका कर सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि “ये सरकार जो बड़ी-बड़ी बातें करती है। सरकार कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देगी। राफेल लाए हैं लेकिन वे हैंगर में खड़े हैं, उनमें नींबू-मिर्ची लटकी है और नींबू मिर्ची देश के रक्षा मंत्री जी बांधे हैं। आखिर कब कार्रवाई होगी आतंकवादियों, उनके समर्थकों और सरपरस्तों के खिलाफ? सभी पता करें कि आयात निर्यात रोकने पर किसे फायदा और किसे नुकसान हो रहा है।

अजय राय ने बाद में दी सफाई

बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए अजय राय ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की। उन्होंने कहा कि राफेल कोई खिलौना नहीं है। मैं असली राफेल यहां नहीं ला सकता और न ही उसके पास जा सकता हूं। राफेल बहुत मजबूत है और देश की जनता को इस पर भरोसा है। मैंने तो सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से यह बात सामने रखने की कोशिश की है कि राफेल का इस्तेमाल कब होगा?