भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है। उन्‍हाेंने एक टीवी इंटरव्‍यू में मंगलवार को मुफ्ती की तुलना ‘क‍ुत्‍ते की पूंछ से की, जिसे सीधा नहीं किया जा सकता।’ उन्‍होंने कहा, ”वहां (जम्‍मू-कश्‍मीर) उनकी (मुफ्ती) की जगह राष्‍ट्रपति शासन होना चाहिए। वह कुत्‍ते की पूंछ की तरह हैं, जिसे सीधा नहीं किया जा सकता।” स्‍वामी का यह बयान पार्टी लाइन से हटकर आया है। जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय जनता पार्टी और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के गठबंधन वाली सरकार है। स्‍वामी ने कहा कि भाजपा ने यह साेच कर उनके साथ गठबंधन सरकार बनाई दी कि मुफ्ती अपने को ‘सुधार’ लेंगी। स्‍वामी ने कहा, ”महबूबा कभी सुधरेगी नहीं। उनके आतंकियों से पुराने ताल्‍लुकात हैं।” स्‍वामी का कहना है कि यह गठबंधन पहले से ही डूबा हुआ था और अब यह अंत तक पहुंच चुका है।

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने साफ किया कि उन्‍होंने इस बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की है। स्‍वामी ने कहा, ”मैंने इस बारे में राजनाथ सिंह से भी कहा था। उन्‍होंने कहा कि वह सहयोग कर रही हैं, तब मैंने कहा कि मैं उन्‍हें आपसे भी पहले से जानता हूं। वह बदलने वाली नहीं।” क श्‍मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बड़ी भूमिका थी। राज्‍य की जिम्‍मेदारी भी संघ से आए राम माधव को सौंपी गई है। सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने पहली बार भाजपा के लिए असहज स्थिति नहीं पैदा की है। उन्‍होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर लगातार हमले किए थे, जिसके बाद वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और खुद प्रधानमंत्री ने सांकेतिक तौर पर स्‍वामी को चेतावनी दी थी।

https://www.dailymotion.com/video/x4s3pq1_rahul-gandhi-begins-up-elections-campaign-started-2500-km-long-kisan-yatra-from-deoria_news