भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी लगभग पिछले 5 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सरकार में स्वामी कानून मंत्री बने थे। एक कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि आप चंद्रशेखर की सरकार में मंत्री बने थे लेकिन मोदी सरकार में क्यों नहीं बने? जवाब देते हुए स्वामी ने कहा कि वो सरकार हमने ही राजीव गांधी के साथ बात करके बनायी थी।
सुब्रमण्यम स्वामी से सवाल पूछा गया कि ऐसा क्या जादू था चंद्रशेखर की सरकार में जिसमें आप शामिल हुए थे लेकिन इस सरकार में क्या नहीं है जो आप उसमें शामिल नहीं हुए? हंसते हुए स्वामी ने जवाब दिया कि वो सरकार तो मैंने ही बनायी थी। राजीव गांधी को समझा कर वो सरकार मैंने नहीं बनायी। जब मैं अपनी सरकार बनाऊंगा तो चमत्कार दिखाएंगे। साल 2017 में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी अयोध्या के विवादित स्थल को लेकर अपनी बात रख रहे थे।
गौरतलब है कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी उससे कुछ दिन पहले स्वामी बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि स्वामी मोदी मंत्रिमंडल का भी हिस्सा होंगे। लेकिन बाद में वो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। सरकार की तरफ से स्वामी को राज्यसभा के लिए मनोनित किया गया। लेकिन पिछले लगभग एक साल से स्वामी केंद्र की मोदी सरकार से नाराज चल रहे हैं।
हाल के दिनों में कई बार उन्होंने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था कि लगता है कि नेहरू की बीमारी ने प्रधानमंत्री मोदी के शरीर पर भी हमला किया है।
टीवी चैनल न्यूज एक्स को दिए इंटरव्यू में भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कहा कि आज हम सामरिक रूप से काफी निराशाजनक स्थिति में हैं। चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अमेरिका भी हमसे खफा है क्योंकि हम यह साफ़ नहीं कर पा रहे हैं कि हम चीन को लेकर उसके रुख के साथ हैं या दोनों के साथ संबंध बनाए रखना चाहते हैं।