भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने सरकारी आवास को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार को उन्हें सरकारी घर अलॉट करने में क्या परेशानी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह ने संघ के नेता को स्वामी को सरकारी आवास और जेड सिक्योरिटी जारी रखने का आश्वासन दिया था।

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार को मुझे सरकारी आवास अलॉट करने में परेशानी क्यों है। मैं नहीं जानता। पिछले साल 2021 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने मुझे जानकारी दी थी कि अमित शाह ने उनसे कहा था कि यह निर्णय हो चुका है कि मेरा पंडारा रोड स्थित आवास का अलॉटमेंट जारी रहेगा और इसलिए जेड सिक्योरिटी की सुरक्षा भी जारी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी जब सांसद थे, तब उन्हें सरकारी आवास अलॉट किया गया था। अब उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया था। उन्होंने सितंबर महीने में जेड श्रेणी के सुरक्षा वाले व्यक्ति होने की बात पर विचार करते हुए सरकारी आवास के आवंटन को जारी रखने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर हाईकोर्ट की पीठ ने इस तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था और उन्हें बंगला खाली करने के निर्देश दिए थे। पीठ ने कहा कि उन्हें मूल रूप से 5 साल के लिए ही इस आवास का आवंटन किया गया था, जिसकी अवधि अब समाप्त हो गई है।

अप्रैल में समाप्त हो गई थी आवंटन की तारीख

स्वामी को मिले सरकारी आवास की आवंटन की तारीख इस साल अप्रैल में खत्म हो गई थी। उन्हें साल 2016 में यह बंगला आवंटित किया गया था। स्वामी को उनकी जान का खतरा होने की धारणा के चलते केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए दिल्ली में यह बंगला आवंटित किया था। उन्हें यह बंगला दोबारा आवंटित किए जाने वाली उनकी याचिका का विरोध करते हुए केंद्र सरकार ने तर्क दिया था कि बंगला अन्य मंत्रियों और सांसदों को आवंटित करने की आवश्यकता है। ऐसे में उन्हें बंगला खाली कर देना चाहिए।