दिल्ली में 700 से अधिक सील क्षेत्रों को कोरोना से आजादी मिल गई है लेकिन बंदिशों से आजादी नहीं मिली है। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सरकारी एजंसियों ने इन्हें सील क्षेत्र में तब्दील किया था। तय प्रावधानों के मुताबिक, अब इन क्षेत्रों को सील क्षेत्र से बाहर करने की प्रक्रिया में रखा गया है। इन क्षेत्रों को अब खुलने की अनुमति का इंतजार है।

दिल्ली सरकार की एक अक्तूबर तक की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं। दिल्ली में संक्रमण को रोका जा सके, इसके लिए जैसे ही इलाकों में मामले सामने आते हैं उस क्षेत्र को सील कर दिया जाता है। इस वजह से ही सभी जिलों में तेजी से सील क्षेत्र बढ़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 21 जून के बाद दिल्ली में 4076 सील क्षेत्र बन चुके हैं। सभी जिलों में 4010 सील क्षेत्र हैं।

इन क्षेत्रों में से 1762 सील क्षेत्रों को अब तक खोलने की अनुमति मिली है। इसके अतिरिक्त 759 ऐसे इलाके जो तकनीकी तौर पर कोरोना से मुक्त हो चुके है लेकिन प्रक्रिया के तहत अब तक फंसे हुए हैं। अभी भी 2648 क्षेत्र दिल्ली में सील क्षेत्र की श्रेणी में हैं। इनमें भी 1889 सक्रिय क्षेत्र हैं जहां पर लगातार मामले सामने आ रहे हैं जो प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बने हुए हैं।

24 घंटे में 2258 मामले, 34 मरीजों की मौत
शनिवार को बीते 24 घंटे में नए मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई है लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान कोरोना के 2258 नए मरीज सामने आए हैं और इस बीमारी की वजह से 34 मरीजों की जान की गई है। 24 घंटे में 3340 मरीज ठीक हुए हैं और 39306 मरीजों की कोरोना जांच गई है। 24 घंटे में संक्रमण की दर 5.74 फीसद रही है।

दिल्ली में अब तक 287930 लाख लोगों को संक्रमण हो चुका है और 5472 मरीजों ने इस बीमारी से अपनी जान गवाई है। अब तक बीमार हुए मरीजों में से 257224 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक की औसत संक्रमण दर 8.91 फीसद जबकि मृत्युदर 1.9 फीसद रही है।

किस जिले में हैं कितने सक्रिय जोन
उत्तरी दिल्ली में 107, नई दिल्ली में 136, उत्तर पश्चिम में 162, दक्षिण पश्चिम में 340, पश्चिम में 217, दक्षिण पूर्व में 151, दक्षिण में 222, शाहदरा में 96, पूर्व में 111, उत्तर पूर्व में 123, मध्य दिल्ली में 259