वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव की एक और घटना सामने आई है। घटना बिहार (Bihar) में कटिहार जिले के बलरामपुर थाने में हुई। ट्रेन संख्या 22302 पर शनिवार को पथराव हुआ। इस घटना में कोच संख्या C6 की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। Vande Bharat Express, Bihar, Kishanganj District, Andhra Pradesh, आरपीएफ, कटिहार जिले

कटिहार में हुआ पथराव

कटिहार मंडल के आरपीएफ ने मीडिया को बताया कि 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्रियों ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी। बिहार के कटिहार में बलरामपुर के अंतर्गत यह स्पॉट आता है।पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर का एक शीशा टूट गया।”

कटिहार जिले के बलरामपुर थाने के अंतर्गत स्थानीय अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को शाम करीब 4:45 बजे हमले की सूचना दी गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दुर्घटनास्थल पर एक जांच दल भेजा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले से पहले क्या हुआ था और वास्तव में क्या हुआ था।

3 जनवरी को भी हुई थी घटना

इस तरह की पहली घटना 3 जनवरी को बिहार के किशनगंज जिले (Kishanganj District) में सामने आई थी। इसमें वंदे भारत ट्रेन पर बाहर से पथराव किया गया था। टीएमसी (TMC) ने बाद में कहा कि नियमित ट्रेनों का नाम वंदे भारत रखा जा रहा है और यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है, जो राज्यों के लोगों को नाराज कर रहा है। इस कारण लोग अत्याधुनिक नई ट्रेनों पर पथराव कर जवाब दे रहे हैं।

बता दें कि 11 जनवरी को बुधवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था। इस पथराव में ट्रेन का एक कोच क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन का उद्घाटन 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। हादसा तब हुआ जब ट्रायल रन पूरा होने के बाद ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी। बता दें कि सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच ट्रेन को चालने के लिए ट्रायल किया जा रहा था।