भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्यसभा सांसद का एक ट्वीट रिट्वीट कर लिखा है कि यही तो दुनिया पूछ रही है कि आखिर ऐसा क्या है ‘हवेली’ में जो आप ‘Drugs, Death और Dhok’ नामक तूफान के रुख को किसी भी कीमत पर मोड़ना चाहते हो। संजय राउत ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी ना करना। पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं। जय महाराष्ट्र।’
दरअसल मुंबई में बॉलीवडु एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। भाजपा और शिवसेना में इस मुद्दे पर कई मौकों पर बयानबाजी हो चुकी है। दोनों नेताओं के ताजा ट्वीट भी एसएसआर मामले में जुड़े नजर आते हैं। इधर सुशांत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की हिरासत में लेने वाले नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कहा कि वह हिंदी फिल्म जगत में ‘नशीले पदार्थों के नेटवर्क और उनकी पैठ’ की पड़ताल करेगी। एनसीबी ने एक अदालत में कहा कि शौविक चक्रवर्ती ने कई अन्य लोगों के साथ ड्रग्स का लेनदेन किया था।
यही तो दुनिया पूछ रही है …आख़िर ऐसा क्या है “हवेली” में जो आप “Drugs,Death & Dhoka” नामक तूफ़ान के रुख़ को किसी भी क़ीमत पर मोड़ना चाहते हो … https://t.co/4dTgbriABz
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) September 6, 2020
कोर्ट ने शनिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। हिंदी फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों को लेकर सांठगांठ के सबूतों के बारे में पूछे जाने पर एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के उप महानिदेशक एम अशोक जैन ने बल्लार्ड इस्टेट क्षेत्र में अपने दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘सामान्य तौर पर यह हमारे कार्यक्षेत्र का हिस्सा नहीं है लेकिन हमें अब जानकारी मिल रही है। इस मामले ने हमें नेटवर्क तथा किस हद तक इसकी बॉलीवुड में पैठ है, उसके संकेत दिए हैं।’
इधर सोशल मीडिया यूजर्स संबित पात्रा के ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर यूजर स्वदेशी @CHOTESA50699707 लिखते हैं, ‘मुंबई की POK से तुलना पर कुछ लोगों को बुरा लगा, किन्तु जब भारत को रेपिस्तान और लिंचिंगस्थान बताया गया तब उनको बुरा क्यों नही लगा।’ निखिल जाधव @Nikhil21921335 लिखते हैं, ‘यही तो दुनिया पूछ रही थी कि आखिर बीजेपी क्यों इतना Intrest ले रही है सुशांत केस में.. अब जा कर साबित हो गया बिहार का चुनाव जीतना है। किसी के मौत को चुनाव मुद्दा बनाने वाली पूरी दुनिया में एक अकेली पार्टी होगी बीजेपी।’
दया शंकर तिवारी @Dayasha44550647 लिखते हैं, ‘संबित जी, पुलवामा में हमारे कितने जवान मारे गए। इसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है।’ इसी तरह एक यूजर @Azhar30284371 ने लिखा, जीडीपी का रुख नीचे मुड़ गया है उसको ऊपर लाओ, बाकी हर भ#@त सीआईडी एजेंट बनके सुशांत केस में जिसे चाहे जिम्मेदार ठहरा रहा है, जो सुशांत का कातिल होगा सीबीआई उसको दबोच लेगी तुम जीडीपी को बढ़ाने, रोज़गार पर कुछ कॉमेंट करलो कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे जिस गति से उसी गति से जीडीपी गिरा है।
होलीहोली @GoCoron26767439 लिखते हैं, ‘CBI लगाई है ना केस में वो ढूंढेगी किसकी हवेली मे क्या छूपाया है। गुजरात मे हरेन पंड्या और जज लोया की मौत के राज किसकी हवेली मे दफन है? लद्दाख मे मारे गए हमारे 20 सैनिकों के बाद चीन को क्यों क्लीन चिट दी और मोदी आज भी चीन का नाम नहीं ले रहे हैं, इसका राज भी दुनिया जानना चाहती है।’