दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले के संबंध में जांच एजेंसी सीबीआई इस समय ड्रग एंगल पर जांच कर रही है। वहीं टीवी चैनलों पर भी यही मुद्दा जोरों पर है। न्यूज़ 18 इंडिया पर होने वाले बहस के शो ‘यह देश है हमारा’ में ‘बॉलीवुड में ड्रग’ की बात पर अपना पक्ष रखते हुए अभिनेता अब्दुल्ला नासिर ने कहा कि पूरे देश में ड्रग गैंग है। लेकिन ये बॉलीवुड में कुछ ज्यादा ही है क्योंकि अच्छा दिखने की चाहत में यहाँ के लोग इसका सेवन करते हैं। उनकी इस बात पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि ड्रग्स का सेवन करना किसी को कैसे खूब सूरत बना सकता है? इसी बहस में आगे एंकर अमीश देवगन ने नासिर अब्दुल्ला को शो में नशीले पदार्थों की तारीफ न करने की नसीहत दे डाली।

अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने मुकेश खन्ना के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप के अंदर बहुत आत्मविश्वास है। आप सिद्धांतों वाले व्यक्ति हैं। लेकिन कुछ कमज़ोर लोग ड्रग्स के आदि हो जाते हैं। सुशांत के केस में सीबीआई यह पता करेगी कि उन्हें ड्रग्स या दवा में से क्या दिया जा रहा था। इस बीच मुकेश खन्ना ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मैंने तो आज तक बियर भी नहीं पी।

नासिर अब्दुल्ला के द्वारा ड्रग्स को लेकर कही गई बात मुकेश खन्ना और अमीश देवगन को बेहद नागवार गुजरी। मुकेश खन्ना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शराब की बात अलग है। राजनीतिक, व्यापार के क्षेत्रों समेत पूरी दुनिया में शराब का प्रचलन है। लेकिन ड्रग्स का सेवन करना, ड्रग्स रखना अपराध है। उनके बाद अमीश देवगन आपा खोते हुए नासिर अब्दुल्ला पर हमलावर हो गए।

उन्होंने कहा कि कमजोर लोगों को तो बिलकुल भी ड्रग्स का सेवन नहीं करना चाहिए। आप मेरे चैनल पर किसी भी ड्रग को ग्लोरीफाई न करें। यही एक गैंग है जिसे लगता है कि एक ड्रग किसी निश्चित मात्रा में बेहतर है। उन्होंने नासिर से आगे सवालिया लहजे में कहा की क्या आप अपने घर के किसी बच्चे को ऐसा करने के लिए बोल सकते हैं?