Brij Bhushan Singh On Allegations: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते महिलाओं का नेशनल रेसलिंग कोचिंग कैंप कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने रेस्लिंग फेडरेशन से आरोपों पर 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। बृज भूषण शरण सिंह पर ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि वे सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं।
बृज भूषण के समर्थन में उतरीं महिला पहलवान दिव्या काकरन
एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरन WFI अध्यक्ष के समर्थन में आ गई हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि उन्हें कभी इस तरह की चीजों का सामना नहीं करना पड़ा है।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “सुबह से ही डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर बहुत सारे आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई भी उन लोगों से पूछताछ नहीं कर रहा है जो इन निराधार आरोपों को लगा रहे हैं। जब पुराने आरोपों ने काम नहीं किया तो, उन्होंने नए आरोप तलाशने शुरू कर दिए।”
उन्होंने बताया कि वे 14 साल की उम्र से कैंप में जाती हैं, लेकिन उन्होंने आज तक किसी महिला के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। काकरान ने यह भी आरोप लगाया, “विरोध में शामिल होने वाले पहलवान वही हैं जो कुछ महीने पहले तक मीडिया के सामने बृज भूषण और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के रूप में उनके काम की तारीफें कर रहे थे। बृज भूषण शरण सिंह के आने से कुश्ती में बदलाव हुआ है। ये वे लोग हैं जो उन्हें मिलने वाले पुरस्कारों के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें किसी भी तरह के भेदभाव का सामना न करने के लिए धन्यवाद देते हैं।”
दोषी पाया गया, तो फांसी पर लटकने को भी तैयार हूं, बोले बृज भूषण शरण सिंह
वहीं, बृजभूषण ने साफ कहा है कि अगर दोषी पाया गया तो फांसी पर लटकने को भी तैयार हूं। पीटीआई से उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं हैं। यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा, लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस द्वारा जांच के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है। जान से मारने की धमकी मिलने पर विनेश फोगाट ने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।’
जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना
इससे पहले बुधवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई लोगों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठकर धरना दिया। गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने कहा कि कोच महिला पहलवानों (Women Wrestler) को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं।
गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट बोलीं- मुझे जान से मारने की धमकी मिली
विनेश फोगाट ने कहा, ‘वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) किया है। विनेश फोगाट ने दावा किया कि उन्हें WFI अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी पदाधिकारियों ने जान से मारने की धमकी दी थी, क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करने की हिम्मत दिखाई थी।’