Wrestlers Vinesh Phogat, Sakshi Malik Accuse WFI President Of Sexual Harassment: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बुधवार 18 जनवरी 2023 को भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। तीन कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीत चुकीं भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि कोच महिला पहलवानों (Women Wrestler) को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं।
विनेश फोगाट ने कहा, ‘वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) किया है। विनेश फोगाट ने दावा किया कि उन्हें WFI अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी पदाधिकारियों ने जान से मारने की धमकी दी थी, क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करने की हिम्मत दिखाई थी।’
विनेश फोगाट ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा था। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैं हर दिन आत्महत्या करने के बारे में सोचती थी। अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष की ही होगी।’
हाई कोर्ट मांगेगा तो सबूत भी देंगे: विनेश फोगाट
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने यह भी कहा कि जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत पेश करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं। विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के 10-20 मामलों के बारे में जानती हूं। इसमें कई कोच और रेफरी शामिल हैं। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती हम धरने पर बैठेंगे। किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा।’
हमें धमकाया जा रहा: धरने पर बैठे पहलवान
रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का कहना है कि वे (फेडरेशन) हमारे निजी जीवन में भी दखल देते हैं और हमें परेशान करते हैं। वे हमारा शोषण कर रहे हैं। जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था। हमें धमकियां मिल रही हैं। जब से हमने आवाज उठाई है, हमें धमकाया जा रहा है।
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘यहां की लड़कियां सम्मानित परिवारों से हैं। अगर हमारी बहन-बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं तो हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। हम मांग करते हैं कि महासंघ को बदला जाए।’
ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ‘पूरे फेडरेशन को हटा देना चाहिए ताकि नए पहलवानों का भविष्य सुरक्षित रहे। एक नया संघ अस्तित्व में आना चाहिए। निचले स्तर से गंदगी फैली हुई है। हम पीएम और गृह मंत्री से बात करेंगे और सबूत उनके सामने रखेंगे। कुछ मामलों पर जांच होनी चाहिए।’
भाजपा सांसद भी हैं बृजभूषण शरण सिंह
बता दें कि वर्तमान में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भाजपा सांसद हैं। वह लोकसभा में कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। वह अब तक छः बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया।
बृजभूषण ने पीटीआई से कहा, मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं हैं। यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा, लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस द्वारा जांच के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है। जान से मारने की धमकी मिलने पर विनेश फोगाट ने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और खेल मंत्रालय को भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचीं। स्वाति मालीवाल ने कहा, मैं हैरान हूँ। भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने वाली महिलाएं न्याय मांगने के लिए जंतर-मंतर पर इकट्ठी हुई हैं। यह शर्मनाक है। हमने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा है। इस मामले में तत्काल न्याय दिया जाना चाहिए। WFI अध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन कोचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिनके नाम मामले में सामने आए हैं।