पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति काफी तेज हो गई है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद से ही भाजपा और तृणमूल के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले के मामले में चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट कहा गया है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ था और उनको दुर्घटनावश चोट लगी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर हुए हमले के दावे को नकार दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हादसे की वजह से चोट लगी है। सीएम ममता बनर्जी इस दौरान भारी सुरक्षा घेरे में थी और उन पर हमले का कोई सबूत नहीं है। चुनाव आयोग ने इस मामले में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था।
इससे पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी। शुक्रवार को मुख्य सचिव द्वारा दी सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि ममता बनर्जी के पैर में चोट कार के दरवाजे की वजह से लगी थी। साथ ही इस रिपोर्ट में भीड़ का दवाब, तंग सड़क, सड़क के किनारे लोहे का दरवाजा, दरवाजे का झटके से बंद होना जैसी बातें लिखी गई थी। चुनाव आयोग मुख्य सचिव की इन बातों से संतुष्ट नहीं था। जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को शनिवार शाम तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था।
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को चोट लगने पर कहा था कि इस बात की जांच की जरूरत है कि क्या यह घटना सही है या नाटक रचा गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए लोगों की संवेदना हासिल करने के लिए इस प्रकार के नाटक करते हैं। इस बार इन नाटकों से कुछ हासिल नहीं होगा। राज्य की जनता ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है। जो यह जानते हैं कि वह सत्ता से बाहर हो सकते हैं, वे वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
बता दें कि नंदीग्राम में नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी जब रोड शो कर रही थी तो उनका पैर चोटिल हो गया था। ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद तृणमूल नेताओं ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। तृणमूल नेताओं ने कहा था कि भाजपा के लोगों ने ममता बनर्जी पर हमला किया है। चोट लगने के बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्हें शुक्रवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।