Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई, 2025 की रात का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और आर्म ड्रोंस से भारत पर बहुत बड़ा हमला करने की कोसिश की। ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरतीं तो बहुत बड़ा नुकसान होता, लेकिन ये मिसाइलें भारत ने आसमान में ही चूर- चूर कर दी, हर देशवासी को इससे गर्व कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की दुनिया भर में चर्चा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन्स को तिनके की तरह बिखेर दिया।
पीएम मोदी में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ तो गड़बड़ होगी यार, मोदी मरेगा…. कहीं तो फंसेगा.. पाकिस्तान ने आदमपुर एयर बेस पर हमले का झूठ पहुंचाया… उस झूठ को बेचने की भरपूर कोशिश की…पूरी ताकत लगा दी, मैं अगले ही दिन आदमपुर पहुंचा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता और बिगड़ता है।
‘देश रुकने वाला है…’ PM मोदी ने डिफेंस सिस्टम में आत्मनिर्भरता की कही बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बीते दशक में भारत की सेना के सशक्तिकरण का साक्षात प्रमाण है। कांग्रेस के शासन के दौरान सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में सोचा भी नहीं जाता था, आज भी मजाक उड़ाया जाता था… हर रक्षा सौधे में कांग्रेस अपने मौके खोजते रहती थी। छोटे छोटे हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भरता। ये इनका कार्यकाल रहा है, बुलेट प्रूफ से नाइट विजन कैमरा तक, हर चीज के साथ घोटाला जुड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं को आधुनिक हथियारों के लिए दशकों तक इंतजार करना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को अपना ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। 9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने की कोशिश की। उन्होंने एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं अपनी सेना के साथ बैठक में था, इसलिए मैं उनका फोन नहीं उठा सका। वहीं, पीएम मोदी ने बताया कि 9 मई की रात को क्या हुआ था। पढ़ें…पूरी खबर।