बीड़ी और बिहार वाली पोस्ट को लेकर विवाद और फजीहत होने के बाद कांग्रेस की केरल इकाई को माफी मांगनी पड़ी थी। शनिवार को केरल कांग्रेस ने कहा है कि वह अपनी सोशल मीडिया सेल का गठन नए सिरे से करेगी। केरल कांग्रेस की पोस्ट को बीजेपी ने बिहारियों का अपमान बताया था। विरोधियों के साथ-साथ सहयोगियों ने भी इस पोस्ट के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी।

क्या लिखा था पोस्ट में?

केरल कांग्रेस के X हैंडल पर लिखा था, “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” इसके साथ एक ग्राफिक भी पोस्ट किया गया था, जिसमें मौजूदा और लागू होने वाली जीएसटी दरों की तुलना की गई थी।

बीड़ी और बिहार वाली पोस्ट पर विवाद के बाद केरल कांग्रेस ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा?

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से बिहार विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने लिखा था, “कांग्रेस ने फिर हद पार कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के बाद अब बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही हैं। क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं? रेवंत रेड्डी से लेकर डीएमके और कांग्रेस तक बिहार के प्रति उनकी नफरत साफ दिखाई देती है।”

पोस्ट पर विवाद होने के बाद पार्टी की ओर से कहा गया था कि उसके द्वारा किए गए तंज को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और अगर इससे आपको ठेस पहुंची है तो हमें माफ करें। पार्टी के मुताबिक, उसकी पोस्ट का मकसद केंद्र सरकार की तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी नीति की आलोचना करना था लेकिन बिहार को बीड़ी से जोड़ने की वजह से इसकी अच्छी-खासी आलोचना हुई। बीजेपी के अलावा राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस से माफी मांगने को कहा।

इस तरह की पोस्ट गलत- सनी जोसेफ

शनिवार को केरल कांग्रेस के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने भी इस पोस्ट की निंदा की और कार्रवाई का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “पोस्ट को हटा लिया गया है। इस तरह की पोस्ट करना गलत था। हैंडल के एडमिन ने खेद जताया है और कांग्रेस कभी इसका समर्थन नहीं करेगी। हमने फैसला किया है कि पार्टी की केरल सोशल मीडिया सेल का फिर से गठण किया जाएगा। सेल के प्रभारी वी.टी. बलराम ने पद छोड़ने की इच्छा जताई है। उन्हें इस विवादास्पद पोस्ट की जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया संभालने वालों की ओर से यह गलती हुई है।”

बिहार में जल्द होने हैं चुनाव

केरल कांग्रेस की यह पोस्ट ऐसे वक्त में सामने आई जब इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी पोस्ट की आलोचना की थी और कहा था कि किसी भी राज्य या उसके निवासियों की तुलना इस तरह की चीजों से नहीं की जानी चाहिए।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने इस पोस्ट को बिहार और करोड़ों बिहारियों का घोर अपमान बताया था।

जाति जनगणना और बिहार SIR को लेकर क्या बोली दरभंगा की जनता?