Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में संकट फैला हुआ है। ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लोगों की मदद की कोशिश की है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि कैसे घर पर भी मास्क बनाया जा सकता है।
स्मृति ईरानी ने इस ट्वीट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ होम मेड फेस मास्क बनाने को लेकर जारी की गई एडवाइजरी का लिंक भी शेयर किया है। गौरतलब है कि मास्क की बढ़ती मांग के बीच सरकार ने भी साफ किया है कि घर में बनाया कपड़े का मास्क भी कोरोना के संक्रमण से बचाव और इसे फैलने से रोका जा सकता है।
घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क। #MaskIndia https://t.co/WfnhMF8bBO pic.twitter.com/vTcklmXhqF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 9, 2020
स्मृति ईरानी के इस कदम की सराहना हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि आपका यह कदम प्रेरणात्मक है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इससे सीख लेकर और लोग भी ऐसा कर सकते हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 169 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,865 हो गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?