संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरा। वहीं राहुल गांधी ने संसद में एक बार फिर से गौतम अडानी का मुद्दा उठाया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा और गौतम अडानी की एक तस्वीर को संसद में दिखाया। वहीं इस मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और स्मृति ईरानी कुछ मेरे बारे में नकारात्मक चीज ला रही है, जबकि मैं पार्लियामेंट में भी नहीं हूं। रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, “मैं खुद को संसद से दूर रखता हूं और राजनीति से जुड़ी किसी भी चीज पर तभी बोलता हूं जब सरकार मेरा नाम लेती है। यह लड़ाई मेरी जारी है। पिछले 9 सालों से जब से यह सरकार आई है, वह जब भी फंसते हैं या फिर असल मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं, तो मेरा नाम लेते हैं।”
दरअसल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान राहुल गांधी ने गौतम अडानी का नाम लिया था। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी केवल दो लोगों की बात सुनते हैं। अडानी की और अमित शाह की। इसके बाद स्मृति ईरानी ने कहा था यह कब से अडानी अडानी कर रहे हैं। अब मैं भी बोल दूं। फोटो मेरे पास भी है। अगर अडानी इतनी खराब थे तो जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) उनके साथ क्या कर रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों तक चर्चा हुई थी और पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया था। पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस के पास कोई नीति और नीयत नहीं है। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो कांग्रेस उसका विरोध करती है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशान साधा था और कहा था कि कुछ लोग आजकल खेतों में फोटोशूट करवा रहे हैं।